Tuesday, July 2, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutरिटायर्ड फौजी अफसर की बेटी से लूट का कुछ ही घंटों में...

रिटायर्ड फौजी अफसर की बेटी से लूट का कुछ ही घंटों में खुलासा

- Advertisement -
  • तीन बदमाशों ने न्यू प्रेमपुरी में तड़के ही अंजाम दी वारदात
  • आईजी, एसएसपी पहुंचे मौके पर, दो बदमाश गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: रेलवे रोड थाना क्षेत्र के तहत न्यू प्रेमपुरी में आज तड़के तीन बदमाशों ने घर में घुसकर रिटायर्ड फौजी अफसर की बेटी को बंधक बनाकर कैश और जेवरात लूट लिये। महिला के विरोध करने पर बदमाशों ने मारपीट भी की। महिला के हाथ-पैर बांधकर बदमाश फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों तक पहुंच बना ली और दो को गिरफ्तार कर शाम को घटना का खुलासा कर दिया।

प्रेमपुरी मकान नंबर-224/1 में प्रतिभा मंडल पुत्री जोगेश चंद मंडल अकेली रहती हैं। उनके पिता फौज में अफसर थे। मेरठ में तैनाती के दौरान उन्होंने प्रेमपुरी में मकान बनाया था। उनके निधन को एक अरसा बीत चुका है। प्रतिभा मंडल के दो भाई गोपाल व विनय भूषण व एक बहन नीलिमा हैं। नीलिमा व गोपाल की भी मौत हो चुकी है। विनय भूषण मंडल कोलकाता में नौकरी करते हैं। शनिवार को सुबह पांच बजे प्रतिभा उठीं और अपनी दवाई लीं। फिर पानी आ रहा है या नहीं, यह देखने के लिए किचन में गयीं, तभी छत के रास्ते आए तीन बदमाशों ने उन्हें अचानक कवर कर लिया।

उन्हें देखकर वह घबरा गर्इं। बदमाश उन्हें धकियाते हुए भीतर ले गए। मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। पीछे की ओर हाथ बांध दिए। एक बदमाश ने उनके कान पर चांटा मारकर शांत रहने को कहा। वह रोने लगीं, लेकिन मुंह में कपड़ा ठूंसा होने की वजह से उनकी आवाज नहीं निकल पा रही थी। प्रतिभा का गुजारा पिता की फैमिली पेंशन से होता है। बदमाशों ने पूरा घर खंगाल डाला, जो भी कैश व ज्वेलरी हाथ लगी, कब्जे में ले ली। जाते-जाते प्रतिभा को रूम में बंद कर गए। प्रतिभा ने किसी प्रकार अपने भाई विनय को कोलकाता कॉल लगाई।

विनय ने कोलकाता से पीवीवीएनएल में काम करने वाले पड़ोसी बबलू को काल किया। बबलू ने जाकर किसी प्रकार प्रतिभा को बंधन मुक्त किया। तब तक सुबह के 11 बज चुके थे। बबलू ने ही पुलिस को वारदात की खबर दी। रेलवे रोड पुलिस के अलावा एसपी सिटी आयूष विक्रम सिंह, एसएसपी विपिन टाडा व आईजी नचिकेता झा मौक पर पहुंच गए। प्रतिभा से वारदात की जानकारी ली। इस मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को उसी वक्त दबोच लिया। उसको थाना रेलवे रोड लाकर इंस्पेक्टर के कक्ष में सख्ती से पूछताछ की गयी।

पूछताछ में बदमाश ज्यादा देर तक पुलिस के सामने नहीं टिक सका और सब कुछ उगल दिया। शाम को एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह व सीओ रेलवे रोड चंद्र प्रकाश ने पुलिस लाइन में बुलाई प्रेसवार्ता में लूट की वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि मामले में पुलिस ने आमिर उर्फ पकौड़ी पुत्र ताहिर निवासी 161 मकबरा डिग्गी रेलवे रोड व मोनू पुत्र जगबीर निवासी खरखौदा को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से लूटे गए दोनों मोबाइल, नाक लौंग, दो अंगूठी व 28050 नकदी भी बरामद कर ली।

पूरी रात छत पर करते रहे इंतजार

वारदात में तीन बदमाश शामिल थे। हालांकि अभी दो ही बदमाश आमिर उर्फ पकौड़ी पुत्र ताहिर निवासी 161 मकबरा डिग्गी रेलवे रोड व मोनू पुत्र जगबीर निवासी खरखौद को गिरफ्तार किया जा सका है। तीसरे बदमाश का नाम गौरव बताया गया है। इन दिनों ये तीनों बुरी आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। शुक्रवार की रात को तीनों ने मकबरे में बैठकर शराब पी और वहीं पर अचानक प्रतिभा मंडल को लूटने का प्रोग्राम बना डाला।

दरअसल, इस पूरे इलाके में सभी यह जानते हैं कि प्रतिभा घर में अकेली रहती हैं। मकबरा में रहने वाले आमिर ने यह बात दोस्तों को बतायी थी। रात को ये तीनों छत पर जा छिपे और सुबह करीब पांच बजे जैसे ही प्रतिभा ने किचन का दरवाजा खोला, ये तीनों उतर कर नीचे आ गए और वारदात अंजाम दी। इन्होंने कुल पचास हजार तथा तीन मोबाइल लूटे थे। घर से निकलने से पहले ही तीनों ने एक एक मोबाइल व कैश आपस में बांट लिया था। तीसरे बदमाश गौरव की तलाश में दबिशें दी जा रही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments