Monday, May 26, 2025
- Advertisement -

किनौनी के एसबीआई बैंक में चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार

  • स्ट्रांग रूम तोड़ने में विफल रहे बदमाशों ने चुरा लिए थे कंप्यूटर आदि उपकरण
  • चोरी गये कंप्यूटर उपकरण आदि बरामद

जनवाणी ब्यूरो |

रोहटा: रोहटा पुलिस ने छह महीने पहले किनौनी शुगर मिल परिसर स्थित एसबीआई बैंक में हुई चोरी का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनकी निशानदेही पर शाखा परिसर से चुराए गए आधा दर्जन से अधिक कंप्यूटर व सीपीयू आदि उपकरण बरामद कर लिए हैं।

हालांकि इस मामले में एक चोर पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। पकड़े गए शातिर चोरों ने एक आइटीबीपी जवान का भाई भी है, फरार चोर की पुलिस तलाश कर रही।

थाना प्रभारी उपेंद्र सिंह ने बताया कि गत 16 मार्च को किनौनी शुगर मिल परिसर स्थित एसबीआई की शाखा में कुछ चोर दीवार काटकर शाखा में घुस गए थे। जहां उन्होंने स्ट्रांग रूम आदि में कैश चोरी करने का काफी प्रयास किया, लेकिन विफल रहने पर उन्होंने शाखा परिसर स्थित ऑफिस से आठ मॉनिटर सीपीयू आदि उपकरण चोरी कर लिए थे।

इस मामले में पुलिस तभी से चोरों की तलाश में जुटी हुई थी। थाना प्रभारी उपेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस जांच के बाद गांव किनौनी के कुछ शातिर चोरों के नाम सामने आए जिनकी धरपकड़ के लिए पुलिस लगी हुई थी। इस मामले में पुलिस को शुक्रवार की देर रात उस समय सफलता मिली जब कुछ चोर वारदात करने की अंजाम से जा रहे थे।

पुलिस ने पीछा करके उन्हें पकड़ लिया और उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई, तो उन्होंने अपना नाम शिवा पुत्र कुंवरपाल व मनीष पुत्र मेंबर सिंह बताए। हालांकि इस दौरान पुलिस को चकमा देकर एक चोर भागने में कामयाब रहा। पुलिस पूछताछ में चोरों ने एसबीआई की शाखा में चोरी करना स्वीकार किया।

पुलिस ने उनकी निशानदेही पर शाखा परिसर से चुराए गए आठ मॉनिटर, सीपीयू व स्पीकर आदि उपकरण सहित बरामद कर लिए। पुलिस को चोरों ने बताया कि वह बैंक में कैश चोरी करने के लिए पूछे थे, लेकिन स्ट्रांग तोड़ने में नाकामयाब रहे थे, तो उन्होंने कंप्यूटर सीपीयू आदि सहित लाखों रुपए के उपकरण चोरी कर लिए थे।

थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए सभी चोरों को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। फरार तीसरे साथी अक्षय उर्फ सोनू पुत्र राधे निवासी किनौनी की तलाश की जा रही है। बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने दो अवैध तमंचे व कारतूस भी बरामद करने का दावा किया है। पकड़े गए एक आरोपी शिवा का भाई आइटीबीपी में तैनात है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

MS Dhoni Retirement: धोनी ने संन्यास पर तोड़ी चुप्पी, कहा-‘अभी फैसला लेने में लगेगा समय’

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक...

Meerut News: विज्ञान केंद्र में कुंभाल कर लाखों का सामान चोरी, सोती रही पुलिस

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: लोहिया नगर के बिजली बंबा चौकी...
spot_imgspot_img