Saturday, May 17, 2025
- Advertisement -

रोहित को खराब फॉर्म के कारण आईपीएल कप्तानी से हटाया

  • कोच बाउचर बोले- अब वह बिना प्रेशर के बैटिंग करेंगे, हार्दिक शानदार लीडर

जनवाणी संवाददाता |

मुंबई: मुंबई इंडियंस (एमआई) के कोच मार्क बाउचर ने कहा कि रोहित शर्मा अपनी बैटिंग पर फोकस कर सकें, इसलिए उन्हें कप्तानी से हटाया गया। रोहित पिछले 2 सीजन से रन नहीं बना सके, वह अब बिना प्रेशर के बैटिंग कर सकेंगे। मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पंड्या को गुजरात टाइटंस से ट्रेड कर अपनी टीम में शामिल किया था। फिर पिछले साल दिसंबर में आॅक्शन के पहले रोहित को कप्तानी से हटाया और हार्दिक को नया कप्तान बना दिया।

मार्क बाउचर ने ‘बैंटर विद द बॉयज’ पॉडकास्ट में खुलासा किया कि रोहित को कप्तानी से हटाना मैनेजमेंट का फैसला था, ताकि वह बैटिंग में टीम की तरफ से बेस्ट दे सकें। बाउचर बोले कि भारत में क्रिकेट फैंस बहुत इमोशनल हैं। वह रोहित को कप्तानी से हटाए जाने के फैसले से गुस्सा हो गए, लेकिन फ्यूचर को देखते हुए यह एक अच्छा फैसला था। मुझे लगता है कि एक खिलाड़ी और एक इंसान के रूप में रोहित अब बेहतर परफॉर्म कर पाएंगे। वह बगैर प्रेशर के बैटिंग को एंजॉय करेंगे और टीम के लिए रन बना सकेंगे।

बाउचर ने कहा कि हमने ट्रेडिंग विंडो से हार्दिक को वापस टीम में शामिल कर लिया। वह खुद भी मुंबई इंडियंस बॉय हैं। वह दूसरी फें्रचाइजी में गए, वहां उन्होंने टीम को चैंपियन बनाया और दूसरे सीजन में भी फाइनल तक पहुंचाया। इसी से साफ है कि उनकी लीडरशिप स्किल्स शानदार हैं। मुंबई इंडियंस मैनेजमेंट ने हार्दिक को 2023 के आॅक्शन से पहले 15 करोड़ रुपये में गुजरात से ट्रेड कर लिया।

मुंबई इंडियंस ने गुजरात को इसके लिए 15 करोड़ रुपये देने के साथ अलग से रकम भी दी। आॅक्शन से पहले ही मैनेजमेंट ने रोहित को हटा कर हार्दिक को कप्तान भी बना दिया। बाउचर ने कहा कि पिछले 2 सीजन से रोहित का फॉर्म अच्छा नहीं रहा। वह बैट से कुछ खास परफॉर्म नहीं कर सके, लेकिन उनकी कप्तानी शानदार रही। वह सालों से कप्तानी कर रहे हैं, मुंबई और भारत के लिए उन्होंने शानदार कप्तानी की है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Nirjala Ekadashi 2025: निर्जला एकादशी व्रत कब? जानें तिथि और नियम

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Dipika Kakar: खतरनाक बीमारी की चपेट में आईं दीपिका कक्कड़, शोएब ने जताई चिंता

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img