जनवाणी ब्यूरो |
शामली: रोटरी क्लब शामली द्वारा नगर के गुरु नानक जूनियर पब्लिक स्कूल में बच्चों को उचित शिक्षा प्रदान करने के लिए निशुल्क स्कूल बेंच व कुर्सियां प्रदान की गई।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष गुरुमुख सिंह ने बताया गया कि रोटरी क्लब शामली का सदैव ही बच्चों की शिक्षा स्तर को सुधारने का प्रयास रहा है। इसी श्रंखला को जारी रखते हुए गुरुवार को मंडल 3100 के पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक जैन द्वारा स्कूल में बच्चों के लिए निशुल्क बेंच व कुर्सियां प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि बच्चों के लिए कंप्यूटर शिक्षा का महत्व आज बहुत ही जरूरी है। रोटरी क्लब शामली बच्चों के लिए निशुल्क कंप्यूटर कोर्स का भी आयोजन करेगा।
इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव सरदार जोगिंदर सिंह, सरदार हरदीप सिंह, परमेंद्र सिंह, शुभमंगल, विशाल गुप्ता, राजकुमार गर्ग आदि मौजूद रहे।