Tuesday, July 9, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutकार से मिले 2.8 करोड़ रुपये

कार से मिले 2.8 करोड़ रुपये

- Advertisement -
  • कार से दो करोड़ आठ लाख 86 हजार 500 रुपये की नकदी और 96 ग्राम सोना बरामद किया गया
  • चुनाव काल में स्टेटिक टीम हुई सक्रिय, अवैध धन ले जाना खतरे से खाली नहीं

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ/खतौली: नगर निकाय चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है। शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी खतौली डॉ. रविशंकर के नेतृत्व में फ्लाइंग स्क्वाड टीम ने मुजफ्फरनगर-मेरठ बॉर्डर भंगेला चौकी पर एक कार से करोड़ों रुपये की नकदी और भारी मात्रा में सोना बरामद किया है। जिसके बाद पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

शुक्रवार को खतौली पुलिस फ्लाइंग स्क्वायड टीम बड़ी सफलता हाथ लगी है। अधिकारियों ने हाइवे पर चेकिंग के दौरान एक आई-20 कार को चेकिंग के लिए पुलिस द्वारा रोका गया। कार को शशांक शर्मा पुत्र अरुण शर्मा निवासी 61 चाणक्यपुरी थाना नौचंदी जनपद मेरठ चला रहा था। वहीं, पुलिस टीम द्वारा तलाशी लेने पर कार से दो करोड़ आठ लाख 86 हजार 500 रुपये की नकदी व 96 ग्राम सोना बरामद किया गया है।

कार चालक से पूछताछ करने पर पता चला कि शशांक एक व्यापारी है जो मेरठ से आ रहा था, रुपये बरामदगी के संबंध में वह पुलिस को कोई जानकारी नहीं दे सका, न ही उसके पास कोई वैध दस्तावेज मिले हैं। उधर, पुलिस ने मामले की सूचना से आयकर विभाग, बैंक, स्थानीय पुलिस व उच्चाधिकारियों को अवगत कराया है। शशांक की मां का कहना है कि कृषि उत्पादों से पैसा आया है। स्टेट बैंक आॅफ इंडिया खतौली के अधिकारियों द्वारा बरामद कैश की गणना की गई।

वहीं आयकर विभाग की टीम पुलिस द्वारा व्यापारी शशांक से इतनी बड़ी नकदी बरामद के संबंध में कड़ाई से पूछताछ कर रही है। बरामद माल को एफएसटी टीम द्वारा जब्त कर लिया गया है और ट्रेजरी में जमा कराया जा रहा है। स्थानीय पुलिस और आयकर विभाग की टीम द्वारा मामले में लिखा-पढ़ी कार्रवाई की जा रही है।

अभी जानकारी नहीं हुई है दो करोड़ की नकदी और सोना कहां ले जाया जा रहा था। वहीं नकदी बरामद करने वाली एफएसटी टीम में आनंद वीर सिंह, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक, कृषि विभाग मुजफ्फरनगर, प्रवेश कुमार थाना खतौली, राजकुमार थाना खतौली, धर्मेन्द्र थाना खतौली, मोहित कुमार थाना खतौली मौजूद रहे।

कहीं चुनाव में तो प्रयोग नहीं होनी थी भारी भरकम राशि

मेरठ: स्थानीय निकाय में प्रचार शुरु हो गया है। चुनाव चिहन मिलने के बाद अब राजनीतिक दल किसी भी कीमत पर विजयश्री हासिल करने के लिये प्रयास करने में जुट गई है। मेयर से लेकर पार्षद और चेयरमैन के चुनाव में शराब और पैसे का जमकर दुरुपयोग होगा। इसको लेकर प्रशासन ने स्टेटिक सर्विलांस टीम गठित कर दी है। जिस तरह से खतौली में शास्त्रीनगर के एक व्यापारी की कार से दो करोड़ आठ लाख रुपये मिले हैं उससे मेरठ की टीम भी अलर्ट मोड पर आ गई है।

09 33

हर बार चुनाव के दौरान स्टेटिक टीम लाखों रुपये चेकिंग के दौरान पकड़ती है। अगर पैसा ले जाने वाला अपनी धनराशि को साबित कर देता है तो उसे पैसा रिलीज कर दिया जाता है। अगर ऐसा कर पाने में असफल रहता है तो उसका पैसा कोषागार में जमा कर दिया जाता है। गत लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में मेरठ की स्टेटिक सर्विलांस टीम ने दो करोड़ से ज्यादा की धनराशि पकड़ी थी।

इनमें से अधिकांश धनराशि रिलीज कर दी गई थी। चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिये शराब और पैसा हर प्रत्याशी इस्तेमाल करता है ताकि अपने पक्ष में वोेट डलवा सके। जिस तरह से खतौली पुलिस ने शशांक शर्मा को पकड़ा है उससे एक संदेह उठने लगा है कि चुनाव के दौरान भारी भरकम धनराशि को ले जाने के पीछे वजह क्या है। शशांक ने भी दो करोड़ आठ लाख रुपये को साबित नहीं कर पाया कि इतनी बड़ी धनराशि किससे लाया और किसको देने जा रहा था।

शास्त्रीनगर का चाणक्यपुरी काफी पॉश कालोनी मानी जाती है। मकान नंबर 61 में रहने वाले शशांक शर्मा के पिता का स्वर्गवास हो चुका है और घर में मां और बेटा ही रहते है। मां ने जांच टीम से कहा था कि बेटे के पास से मिली धनराशि कृषि उत्पादों से बिक्री से मिली है। इनकम टैक्स विभाग शशांक से बरामद कैश का लेखा जोखा पूछने में लगी हुई है।

अवैध हथियारों की तलाश में छापेमारी

नगरीय निकाय चुनावी माहौल को देखते हुए एसएसपी के निर्देशानुसार जिले में असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने के आदेश समस्त थाना पुलिस को दिये गए हैं। चुनावी माहौल के चलते असामाजिक तत्व अवैध हथियारों की फैक्ट्रियां संचालित करने और उनकी तस्करी करने में लगे हैं। इसी क्रम में जिला पुलिस ने दौराला और ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र में अवैध शस्त्र बनाने की दो फै क्ट्रियों का खुलासा करते हुए कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

दोनों फैक्ट्रियों से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किये हैं। मौके से औजार बनाने के भारी मात्रा में उपकरण भी पुलिस को मिले हैं। हथियारों को नगरी निकाय में चुनाव के लिए तैयार किया जा रहा था। इससे पहले भी लिसाड़ी गेट में दो फैक्ट्री का खुलास पुलिस पहले ही कर चुकी है।

ब्रहमपुरी पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि सिटी गार्डन कालोनी में अवैध शस्त्र बनाये जा रहे हैं। पुलिस ने सूचना के बाद सिटी गार्डन स्थित एक खंडहरनुमा मकान में छापा मारते हुए अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश कर मौके से पांच अदद तमंचे बरामद किये हैं। भारी मात्रा में उपकरण, 11 नाल 315 बोर, पांच नाल 32बोर, चार नाल 32 बोर, फायरिंग पिन बरामद हुई हैं।

पुलिस ने दो आरोपी शमशेर उर्फ दादू उर्फ राजा पुत्र असलम निवासी फिरोजनगर लिसाडीगेट व नावेद उर्फ गप्पू निवासी रेहान गार्डन लिसाडी गेट को गिरफ्तार किया है। शमशेर पर 13 मुकदमे और नावेद पर 6 मुकदमे दर्ज हैं। चुनाव में गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए दौराला पुलिस ने कैली गांव के पास एक खंडहरनुमा म मकान में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को काफी दिनों से गोपनीय सूचना मिल रही थी कि गांव में अवैध शस्त्र बनाये जा रहे हैं।

पुलिस ने फैक्ट्री से एक देसी रिवाल्वर 38 बोर, दो तमंचे 315 बोर चार तमंचे 12बोर, तीन कारतूस 315 बोर ,14 कारतूस 12 बोर बरामद किये हैं। वहीं हथियार बनाने के भारी मात्रा में उपकरण भी पुलिस को मिले हैं। जिनमें एक लकड़ी काटने की आरी, एक बाक, एक धोखनी दो आरी एक संडासी, दो छैनी ड्रिल मशीन स्प्रिंग्र आदि अन्य सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी का नाम फरमान उर्फ शुभराती पुत्र मौ रफीक निवासी ग्राम कैली दौराला बताया है।

याकूब का डी144 गैंग पंजीकृत

हाजी याकूब कुरैशी का मेरठ जनपद में डी 144 गैंग पंजीकृत किया गया है। गैंग में हाजी याकूब के साथ उसके बेटे, पत्नी और परिचित भी सदस्य बनाए हैं। पुलिस ने बहुजन समाज पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की पत्नी और उनके दोनों बेटों समेत 7 पर गैंगस्टर ऐक्ट के तहत कार्रवाई की थी। हापुड़ रोड पर कुरैशी के द्वारा अवैध तरीके से मीट फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था।

31 मार्च को छापेमारी कर फैक्ट्री के अंदर से पुलिस ने पांच करोड़ की कीमत का 2,000 कुंतल मीट बरामद किया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने मामले में संबंधित क्षेत्राधिकारी और खरखौदा क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक को अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई का निर्देश दिये थे।

इस मामले में याकूब कुरैशी, संजीदा पत्नी याकूब कुरैशी, इमरान कुरैशी, फिरोज कुरैशी, मोहित त्यागी, फैजाब और मुजीब पर अवैध गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। इस मामले में 17 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। पुलिस का कहना है कि फैक्ट्री का लाइसेंस खत्म होने के बावजूद इसे संचालित किया जा रहा था।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments