Sunday, July 13, 2025
- Advertisement -

संगीनों के साए में होगा औघड़नाथ मंदिर पर भगवान आशुतोष का रुद्राभिषेक

  • शिवालयों में पहुंचने लगे कांवड़ियों के जत्थे, बसने लगा शिवभक्तों का नगर, शहर हुआ शिवमय

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: शिवरात्रि पर काली पलटन बाबा औघनाथ पर होने वाली जलाभिषेक को लेकर पुलिस प्रशासन ने मंदिर समिति को साथ लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। कांवड़ यात्रा की तर्ज पर शिवरात्रि पर काली पलटन पर सुड़क से लेकर आसमान तक सुरक्षा का पुख्ता चक्रव्यहू बनाया गया है। जमीन पर सुरक्षा एजेन्सियां नजर रखेंगे तो आसमान में ड्रोन के जरिये नजर रखी जाएगी। कांवड़ यात्रा के नोडल अधिकारी/एसपी टैÑफिक राघवेन्द्र मिश्रा ने बताया कि काली पलटन की सुरक्षा को लेकर जो प्लान तैयार किया है उस पर आला अधिकारियों व मंदिर समिति के बीच चर्चा हो चुकी है।

इस बार काली पलटन पर सुरक्षा के इंतजाम कडेÞ रहेंगे। जो सुरक्षा प्लान तैयार किया गया है, उसी के अनुसार जलाभिषेक कराया जाएगा। कांवड़ियों के लिए जलाभिषेक के निर्धारित समय पर सामान्य श्रद्धालुओं का जलाभिषेक रोक दिया जाएगा। पहले कांवड़ियों का जलाभिषेक कराया जाएगा। इसके अलावा कांवड़ियों के सलामी जल के लिए भी विशेष व्यवस्था कराई गई है।

अधिकारियों का प्रयास है कि लंबी दूरी की यात्रा करने वाले कांवड़ियों को अकारण ना रूकना पडेÞ। नोडल अधिकारी ने बताया कि मुख्य सुरक्षा घेरा एटीएस का होगा। इसके अलावा पुलिस के एएसपी व सीओ स्तर के अधिकारी भी जिम्मेदारी संभालेंगे। जलाभिषेक के दौरान पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी खुद भी मौजूद रहेंगे। शिवरात्रि पर काली पलटन मंदिर पर आने वालों को कडेÞ सुरक्षा घेरे से गुजरकर जलाभिषेक के लिए पहुंचना होगा।

सेना भी मंदिर पर मुस्तैद

शिवरात्रि पर होने वाले जलाभिषेक के लिए सेना भी मंदिर पर मुस्तैद है। सप्ताह भर पहले से सेना के जवानों ने मंदिर के आसपास नजर रखनी शुरू कर दी। शिवरात्रि पर स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर भी सेना के अधिकारियों ने सुरक्षा प्लान तैयार किया है।

डीएम और एसएसपी ने शुरू किया कंट्रोल रूम

शिवरात्रि पर होने वाली जलाभिषेक की तैयारियों क्रम में बुधवार को मंदिर के प्रथम तल पर बना कंट्रोल रूम भी शुरू हो गया। डीएम दीपक मीणा और एसएसपी डा. विपिन ताडा ने फीता काटकर कंट्रोल रूम शुरू कराया और वहां की समस्त व्यवस्थाओं को परखा। उन्होंने मंदिर समिति की ओर से की गई तैयारियों पर भी चर्चा की। एसएसपी ने बताया कि 200 हाईटेक सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं और सभी को कंट्रोल रूम से जोड़ दिया गया है।

एक जगह बैठकर पूरे क्षेत्र की निगरानी इससे हो सकेगी। 24 आईपी कैमरे कंट्रोल रूम को खास बनाते हैं। इन आईपी कैमरों की मदद से अफसर कहीं भी बैठकर पूरी व्यवस्था का जायजा ले सकेंगे। यहीं से दिल्ली रोड, हापुड़ रोड, बिजनौर रोड़, गढ़ रोड से जुड़ी हर हलचल पर भी नजर रखी जा सकेगी। डीएम दीपक मीणा ने कहा कि कांवड़ यात्रा में कंट्रोल रूम को बेहद कारगर साबित होगा।

एसएसपी डा. विपिन ताडा ने भी सुरक्षा के लिहाज से पूरी व्यवस्था को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने बताया कि करीब 450 पुलिसकर्मियों का सुरक्षा घेरा रहेगा। इसके अलावा एटीएस, आरएएफ, आरआरएफ मुस्तैद रहेगी। सैन्य अफसरों ने भी सहयोग का पूर्ण भरोसा दिलाया है। कंट्रोल रूम के उद्घाटन के बाद दोनों अफसरों ने उनकी क्षमता को देखा। इसके अलावा मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों व सदस्यों से भी मुलाकात की।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: नवाबगढ़ी गांव से अपहृत किशोर की निर्मम हत्या,तंत्र क्रिया में हत्या की आशंका

जनवाणी संवाददाता |सरधना: सरधना के नवाबगढ़ी गांव से अपहृत...

Opration Sindoor के बाद सेना की नई रणनीति,आतंकियों का जंगलों में ही होगा खात्मा

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय...
spot_imgspot_img