Monday, January 6, 2025
- Advertisement -

दो मासूमों की हत्या कर फांसी पर झूली निर्दयी मां

  • टच स्क्रीन का मोबाइल खरीदने को लेकर घर में हुआ था बवाल
  • सुबह भी फांसी लगाने के लिये तैयार किया था फंदा
  • पति को धमकी देकर बच्चों को लेकर निकल गई थी घर से

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ/खरखौदा: एक निर्दयी मां इससे ज्यादा और क्या कर सकती है? पति से मामूली बातों पर झगड़ने के बाद टच स्क्रीन वाला मोबाइल न मिलने से नाराज महिला ने दो मासूम बच्चों को शीशम के पेड़ पर फांसी लगाकर मारने के बाद खुद फांसी लगाकर जान दे दी।

घर से झगड़कर बच्चों के साथ निकली मां ने खरखौदा के गोविंदपुर में सड़क किनारे खड़े एक शीशम के पेड़ पर वारदात को अंजाम दिया। पत्नी व बच्चों के लापता होने से परेशान ट्रक ड्राइवर पति खरखौदा थाने के चक्कर लगाता रहा और पुलिस कंट्रोल रूम तक को सूचना दी।

तभी ग्रामीणों ने पति को तीन लोगों की खुदकुशी का पता लगा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तीनों शवों को उतारकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। पुलिस ने पति को पूछताछ के लिये हिरासत में ले लिया है।

06 15

थाना क्षेत्र के गांव गोविंदपुरी निवासी महिला व उसकी दो बच्चियों के शव खरखौदा गोविंदपुरी संपर्क मार्ग पर पेड़ पर लटके मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को नीचे उतारा और नियुक्त किए गए एसीएम द्वितीय की मौजूदगी में पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, मृतका के पति को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। अतराड़ा पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव गोविंदपुर निवासी आयशा (29) पत्नी मुश्ताक उसकी दो अबोध बच्ची आइफा (18 माह) व अलीपशा (5 माह) के शव मंगलवार शाम खरखौदा गोविंदपुरी संपर्क मार्ग पर सड़क किनारे गोविंदपुरी निवासी अब्दुल करीम पुत्र बशीर के गन्ने के खेत में सड़क किनारे खड़े शीशम के पेड़ के तनों पर लटके मिले।

पेड़ पर तीन शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर थाना प्रभारी जितेंद्र दुबे पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की सहायता से पेड़ पर लटके तीनों शवों को नीचे उतारा। वहीं, सूचना पर सीओ किठौर अमित राय भी मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल का निरीक्षण कर मृतका के पति से पूछताछ की ,वही पंचायत नामा के लिए नियुक्त किए गए एसीएम द्वितीय सत्य प्रकाश की उपस्थिति में शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

08 15

वहीं, पुलिस ने मृतका के पति को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। घटना के संबंध सीओ अमित राय का कहना है कि प्रथम दृष्टया गृह-क्लेश के चलते दोनों बच्चियों की हत्या के बाद महिला ने आत्महत्या की है। जांच की जा रही है और मृतका के परिजनों के तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

मुजफ्फरनगर में किया था दोनों ने निकाह

आयशा पुत्री महमूद निवासी बझैड़ा कलां धौलाना हापुड़ का करीब छह वर्ष पूर्व मोबाइल पर मुश्ताक से संपर्क हुआ था। जिसके बाद दोनों में प्रेम प्रसंग शुरू हो गया और दोनों ने परिजनों की मर्जी के बिना पांच वर्ष पूर्व मुजफ्फरनगर स्थित एक मस्जिद में निकाह कर लिया था।

ग्रामीणों के अनुसार मृतका व उसके पति में करीब एक वर्ष से गृह-क्लेश चल रहा था। मंगलवार सुबह गृह-क्लेश के चलते मृतका ने घर में आग लगाने का भी प्रयास किया था। जिसकी सूचना मृतका के पति ने 112 नंबर पर दी थी, लेकिन पुलिस के वहां पहुंचने से पहले मृतका अपनी दोनों बच्चियों को साथ लेकर घर से गायब हो गई थी।

इंजन की चपेट में आने से किशोरी की मौत

भावनपुर: थाना के गांव जई निवासी मंतशा 15 वर्षीय पुत्री गफ्फार मंगलवार को पिता के साथ इंजन की कुटी काटने की मशीन पर चारा कटवा रही थी। इसी बीच तेज हवा के चलते किशोरी का दुपट्टा इंजन की चपेट में आ गया। इससे पहले की किशोरी का पिता इंजन को बंद कर अपनी बेटी को बचा पाता, उससे पहले ही इंजन में फंसे दुपट्टे से किशोरी का गला घुट गया और उसकी मौके पर ही मोत हो गई।

पिता की आंखों के सामने तोड़ा बेटी ने दम

किशोरी का दुपट्टा इंजन में फंसते ही उसने शोर मचाते हुए अपने आपको बचाने का प्रयास किया। वहीं, पिता ने भी दौड़कर अपनी बेटी को बचाने के लिए इंजन बंद करते हुए उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन इंजन बंद होने से पूर्व ही किशोरी की मौत हो गई।

किशोरी की मौत पर परिजनों में मचा कोहराम

भावनपुर थाना के गांव जई निवासी गफ्फार के साथ उसकी बेटी चारा कटवाने के लिए इंजन मे पानी डाल रही थी। वही इंजन में पानी डालते हुए किशोरी की अपनी ही आंखों के सामने मौत का मंजर देख उसके पिता गफ्फार, मां रुखसाना, बहन शबनौर, सोफिया, भाई शादाब, लारेब सहित अन्य परिवार के अन्य लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

इस संबंध में थाना प्रभारी नीरज मलिक ने बताया कि मृतक किशोरी के परिजनों ने किसी भी कानूनी कार्रवाई कराने से इंकार कर दिया। जिस पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरते हुए उसके शव को परिजनों को सौंप दिया।

परिजनों की डांट से क्षुब्ध किशोर ने गोली मारकर की आत्महत्या

किठौर: चुनावी खुन्नस में विपक्षी युवक को पीटने की जुगत में लगे किशोर ने परिजनों की डांट से क्षुब्ध होकर पड़ौसी के घर पर कनपटी पर गोली मार आत्महत्या कर ली। इस दुस्साहसिक घटना से गांव में हड़कंप व परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मुंडाली के रछौती में हाल ही में ग्राम प्रधान का उपचुनाव हुआ है। जिसमें प्रियंका पत्नी विजय उर्फ रावत और संगीता पत्नी पंकज उर्फ कक्कू मैदान में थीं। इनमें प्रियंका विजयी हुई है। बताया कि मंगलवार दोपहर पंकज पक्ष का कोई युवक यमाहा बाइक पर दो-तीन बार देवा (17) पुत्र स्नानचंद के घर के सामने से गुजरा।

जिस पर गुस्साए देवा ने अपने घर पर कहा कि बाइक सवार उसे चिढ़ाने के लिए बार-बार बाइक पर उसके सामने से गुजर रहा है। लिहाजा वह उसकी पिटाई करेगा। इस पर देवा की मां सुनीता और पिता ने उसे बहुत डांटा। जिससे देवा क्षुब्ध हो गया और शाम लगभग 4:30 बजे उसने पड़ोसी मांगेराम फौजी के घर पर अपने ही तमंचे से कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

अचानक हुई इस दुस्साहसिक घटना से गांव में हड़कंप और परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी भिजवाया। बताया कि स्नानचंद के चार बेटों में देवा सबसे छोटा था। वह गांव के ही कालेज में 10वीं का छात्र था। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक वर्तमान प्रधान पति का चचेरा भाई है। चुनाव के दौरान उसकी यामाहा सवार से बहस हो गई थी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

‘लाल आतंक’ के अंतिम गिनती शुरू, क्योंकि गृहमंत्री अमित शाह ने तयकर दी डेडलाइन

दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन और...

बुद्धि और मन की जंग

चंद्र प्रभा सूद मन और बुद्धि जब किसी विषय पर...

अद्भुत है गुरु गोविंद सिंह की जन्म स्थली पटना साहिब का गुरुद्वारा

गुरु गोबिंद सिंह जयंती डॉ.श्रीगोपालनारसन एडवोकेट बिहार की राजधानी पटना के...
spot_imgspot_img