- दर्जनभर युवकों ने डेयरी संचालक के मकान पर की अंधाधुंध फायरिंग, दिन में युवकों के बीच हुई थी कहासुनी
जनवाणी संवाददाता |
सरधना: रविवार की रात सरधना के कालंद गांव में दर्जनभर युवकों ने एक डेयरी संचालक के मकान पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। फायरिंग में एक गोली मासूम बच्ची के सीने को चीरते हुए निकल गई। गोली लगने से बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने ताबड़तोड़ दबिश देकर कई लोगों को हिरासत में ले लिया। साथ ही शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक पक्ष ने कोतवाली में घटना की तहरीर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के कालंद गांव निवासी तहसीन पुत्र अकबर डेयरी संचालक है। गांव के ही कुछ लोगों से उसकी रंजिश चली आ रही है। परिजनों के अनुसार आरोपियों ने दिन में तहसील के बड़े बेटे साहिल के साथ गाली-गलौज कर दी थी। तब तो मामला निपट गया था। रात को तहसीन परिवार के साथ मकान की पहली मंजिल पर खाना खा रहा था। तभी वहां पहुंचे दर्जनभर युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जान बचाने के लिए परिजनो ंमें भगदड़ मच गई।
इसी बीच एक गोली तहसीन की आठ वर्षीय पुत्री आफिया के सीने को चीरते हुए निकल गई। गोली लगने से बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, गोलियों की आवाज सुनकर ग्रामीण उस ओर दौड़ पड़े। भीड़ को देखकर आरोपी हथियार लहराते हुए फरार हो गए। परिजन बच्ची को लेकर सीएचसी पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने कई घंटे ताबड़तोड़ दबिश दी और कई लोगों व वाहन को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक पक्ष ने कोतवाली में हत्या की तहरीर दी है। समाचार लिखे जाने तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी थी। इंस्पेक्टर प्रताप सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। एक भी आरोपी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।
मासूम की क्या थी गलती?
आफिया चार भाई बहनों में सबसे छोटी है। तहसीन का सबसे बड़ा बेटा साहिल, सुहैल, साफिया उसके बाद आफिया थी। परिवार के लोग मकान की पहली मंजिल पर बैठकर खाना खा रहे थे। खुशी खुशी परिवार एकत्रित था। किसी को नहीं पता था कि खुशी को ग्रहण लगने वाला है। पल भर में ही एक मासूम की जिंदगी चली। ग्रामीणों का भी यही कहना था कि छोटी बच्ची की क्या गलती थी।
काफी समय से चली आ रही थी रंजिश
तहसीन के परिवार की आरोपियों से करीब सवा साल से रंजिश चली आ रही है। तब दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था। जिसमें मुकदमेबाजी अभी तक चल रही है। रंजिश की आग में आज एक मासूम की आहूति चढ़ गई।
मां का सिर से पहले ही उठ चुका साया
तहसीन के दो बेटे और दो बेटी हैं। कुल चार बच्चों में परिवार चल रहा था। तहसीन की पत्नी शबनम की करीब एक साल पहले बीमारी के चलते मौत हो गई थी। बिन मां के बच्चों का ध्यान चाची साजिया पत्नी शकील रखती है। आफिया की मौत के बाद साजिया का रो-रोकर बुरा हाल था।
दिन में हुई थी साहिल से नोकझोंक
परिजनों के अनुसार दिन में साहिल दूध लेकर जा रहा था। रास्ते में आरोपियों ने उसके साथ गाली-गलौज कर दी थी। विरोध करने पर आरोपियों ने उसको भुगत लेने की धमकी दी थी। दिन ढलते ही आरोपियों ने उसके घर पर चढ़ाई कर दी।
एसपी क्राइम मौके पर पहुंचे
रात को एसपी क्राइम अवनीश कुमार घटनास्थल की जांच करने पहुंचे। जांच के लिए फोरेंसिक टीम बुलाई गई। एसपी क्राइम ने आसपास के लोगों से बात की। साथ की फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए।
मृत बच्चा पैदा होने पर जमकर हंगामा भाजपा नेता व डाक्टर के बीच झड़प
मेरठ: एक महिला को मृत गला हुआ बच्चा होने को लेकर हुए हंगामे के दौरान भाजपा नेता व डाक्टर के बीच झड़प हुई। सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच की बात कही है। गर्भवती महिला की डिलीवरी होने पर 40 प्रतिशत बच्चा गला हुआ निकला। जिसके बाद परिजनों ने डाक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। भाजपा नेता भी मौके पर पहुंचे गए और उन्होंने डाक्टर पर कार्रवाई की मांग की। रेलवे रोड पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया। रेलवे रोड थाने में डाक्टर और अस्पताल के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का अश्वासन दिया है। बागपत रोड स्थित गंगा कालोनी में नीरज परिवार के साथ रहते हैं। नीरज की पत्नी रेनू का नौ महीने से गर्भवती होने का उपचार आशीर्वाद अस्पताल में डा. स्वाति बंसल से चल रहा है।
रविवार को रेनू की डिलीवरी होने के बाद बच्चा 40 प्रतिशत गला हुआ निकला और बच्चे की मौत हो चुकी थी। जिसके बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया। उन्होंने मौके पर भाजपा नेता अंकित चौधरी को बुला लिया। अंकित चौधरी की डाक्टरों से नोकझोंक हुई। अंकित चौधरी ने कहा कि जब नौ महीने से उपचार डा. स्वाति बंसल से चल रहा था, कई बार अल्ट्रासाउंड और खूनी जांच कराने के बावजूद परिजनों को इस मामले की जानकारी नहीं दी गई। हंगामे की सूचना पर रेलवे रोड पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। परिजनों ने डाक्टर और अस्पताल के खिलाफ रेलवे रोड थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। एक दारोगा भी जांच के लिए नियुक्त किया गया है।
बच्ची की मौत पर अस्पताल में हंगामा
मेरठ: जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में इंजेक्शन लगने से बच्ची की मौत पर परिजनों ने हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी प्रकार समझा-बुझाकर मामला शांत किया। अलीपुर निवासी अनवर व उसकी पत्नी शाहजहां ने अपनी छह माह की बच्ची को बीमारी के चलते बच्चा वार्ड में भर्ती कराया था। आरोप है कि रविवार की रात का इंजेक्शन लगाए जाने के बाद बच्ची की मौत हो गयी। इस पर परिजनों ने वहां जमकर हंगामा काटा। बाद में पुलिस ने समझा-बुझाकर परिजनों को भेज दिया।