Thursday, August 14, 2025
- Advertisement -

सफाई के साथ दूसरे समुदाय का ख्याल कर करें कुर्बानी

  • जमीयत यूथ क्लब ने मलकपुर में चलाया सफाई अभियान

जनवाणी संवाददाता |

कांधला: गांव मलकपुर में रविवार को जमीयत उलेमा ए हिंद के जनरल सेक्रेटरी हजरत मौलाना हकीमुद्दीन कासमी के निर्देशन में जमीयत यूथ क्लब द भारत स्काउट गाइड ने सफाई अभियान चलाया। कार्यक्रम में मौलाना हकीमद्दीन ने कहा साफ सफाई आधा ईमान है, इसलिए हमें अपने घर और आसपास सफाई रखनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि आज युवा वर्ग नशे की लत में पड़ता जा रहा है। हम सब लोगों को मिलकर नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान चलाना होगा। जमीयत उलमा हिंद के पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मौलाना अकील ने कहा कि समाज में फैली बुराइयों को रोकने के लिए हम सब को एक प्लेटफार्म पर आना होगा। उन्होंने कहा कि ईद उल अजहा का त्यौहार बहुत नजदीक है।

इस त्यौहार पर हम लोगों को साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना है। खुले स्थान पर हम लोगों को कुर्बानी नहीं करनी है। कुर्बानी का मीट अपने घर पर ढक कर ले जाना है जिससे दूसरे समुदाय के लोगों को कोई परेशानी ना हो। जमीयत यूथ क्लब के सेक्रेटरी मौलाना अहमद अब्दुल्ला ने कहा कि हम लोगों को दीनी तालीम के साथ ही अपने बच्चों को दुनियावी तालीम भी हासिल करानी चाहिए।

इस मौके पर स्काउट मास्टर मोहम्मद वासिम, मौलाना तहसीन, स्काउट मास्टर मौलाना इरफान, ग्राम प्रधान आरिफ जंग, पूर्व प्रधान वकील जंग, मौलाना मुबारिक सहित आदि मौजूद रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

करियर में न करें ये दस गलतियां

पढ़ाई खत्म करते ही नौकरी की टेंशन शुरू हो...

सीबीएसई और आईसीएसई बोर्डों की पढ़ाई का पैटर्न

दोनों बोर्डों का उद्देश्य छात्रों को अपने तरीके से...

अंधविश्वास

एक पर्वतीय प्रदेश का स्थान का राजा एक बार...

न्यू इंडिया में पुरानी चप्पलें

न्यू इंडिया अब सिर चढ़कर बोल रहा है। हर...

विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन जरूरी

उत्तराखंड मानवीय हस्तक्षेप और विकास की अंधी दौड़ के...
spot_imgspot_img