Thursday, August 14, 2025
- Advertisement -

साधन सहकारी समिति 21.70 लाख का शुद्ध लाभ

  • साधन सहकारी समिति लि. की यारपुर की वार्षिक बैठक

जनवाणी संवाददाता |

थानाभवन: नगर में साधन सहकारी समिति लिमिटेड, यारपुर की वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक समिति कार्यालय पर सम्पन्न हुई। समिति सचिव संदीप शर्मा ने बैठक का संचालन करते हुए वर्ष 2021-22 के संतुलन पत्र की आय-व्यय का ब्यौरा देते हुए बताया कि समिति की इस वर्ष 97 लाख 96 हजार आय व 76 लाख 26 हजार रुपये व्यय हुआ है। अर्थात समिति को 21 लाख 70 हजार रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है।

उन्होंने बताया कि 31 मार्च 2022 पर किसान का जो भी हिस्सा जमा है, उस पर 8 प्रतिशत की दर से लाभांश दिया जाएगा। साथ ही, आगामी वर्षों के लिए समिति का अधिकतम दायित्व निजी पूंजी का 10 प्रतिशत होगा। समिति का 2021-22 का आडिट हो चुका है।

जिसका परिपालन भी सामान्य निकाय द्वारा सर्वसम्मति से किया गया। समिति के सभापति चौधरी ऋषिराज ने बैठक में अपने विचार रखते हुए किसानों से अपील की सभी किसान ऋण की अदायगी समय पर करने का कष्ट करें। समिति किसानों के हित मे प्राथमिकता का कार्य कर रही है। किसानों के हितों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता चौधरी जयपाल सिंह ने की।

बैठक में सचिव जयप्रकाश शर्मा, प्रमोद कुमार सैनी, जगपाल,चौधरी उदयवीर, नरेश मास्टर, पूरण सैनी, धर्मपाल सैनी, सत्यवीर, रवि कुमार, कुलदीप कुमार, गगन शर्मा, जयपाल सैनी, मोहित चौहान, ठाकुर मदन आदि मौजूद रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

करियर में न करें ये दस गलतियां

पढ़ाई खत्म करते ही नौकरी की टेंशन शुरू हो...

सीबीएसई और आईसीएसई बोर्डों की पढ़ाई का पैटर्न

दोनों बोर्डों का उद्देश्य छात्रों को अपने तरीके से...

अंधविश्वास

एक पर्वतीय प्रदेश का स्थान का राजा एक बार...

न्यू इंडिया में पुरानी चप्पलें

न्यू इंडिया अब सिर चढ़कर बोल रहा है। हर...

विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन जरूरी

उत्तराखंड मानवीय हस्तक्षेप और विकास की अंधी दौड़ के...
spot_imgspot_img