Saturday, May 3, 2025
- Advertisement -

अजय देवगन के साथ रोमांस करेंगी सई मांजरेकर

CINEWANI


जाने माने फिल्म मेकर और एक्टर महेश मांजरेकर की अत्यंत खूबसूरत बेटी सई मांजरेकर को बचपन से ही आसपास सिनेमा का माहौल मिला, जिसके चलते उन्होंने ग्लैमर की दुनिया को अपनी राह के रूप में चुनते हुए इस इंडस्ट्री में अपने लिए मुकाम तलाशने की यात्रा शुरू कर दी। सई ने मराठी फिल्म ‘काकस्पर्श’ (2012) में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट एक्टिंग की दुनिया में पहला कदम रखा।

इसके बाद उन्होंने ‘दबंग 3’ (2019) के जरिये बॉलीवुड और ‘घानी’ (2022) से तेलुगु फिल्मों में डेब्यू किया। सलमान खान के होम प्रोडक्शन की फिल्म ‘दबंग 3’ (2019) में सलमान सई मांजरेकर के साथ रोमांस करते नजर आए। यह फिल्म काफी वक्त तक, फिल्म में सोनाक्षी के होने न होने के सस्पेंस को लेकर चर्चाओं में बनी रही।

उसके बाद जब महेश मांजरेकर की बड़ी बेटी अश्वामी मांजरेकर का नाम सामने आया लेकिन फिर अचानक अश्वामी की छोटी बहन सई फिल्म में आ गर्इं। ‘दबंग 3’ (2019) के लिए सर्इं मांजरेकर को बेस्ट फीमेल डेब्यू फिल्मफेयर अवार्ड के लिए नॉमिनेशन भी मिला। पिछले साल वह तेलुगु और हिंदी में एक साथ बनी ‘मेजर’ (2022) में नजर आर्इं।

सर्इं तेलुगु फिल्म ‘स्कंद’ और हिंदी फिल्म ‘कुछ खट्टा हो जाए’ की शूटिंग खत्म कर चुकी है। ‘स्कंद’ जहां इस साल 15 नवंबर को रिलीज होगी वहीं ‘कुछ खट्टा हो जाए’ की रिलीज डेट भी बहुत जल्दी अनाउंस होने को है। सईं मांजरेकर फिलहाल हिंदी फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ की शूटिंग में बिजी हैं। जैसे ही वह फिल्म के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग से फारिग होंगी, वह ‘कुछ खट्टा हो जाए’ के प्रमोशन में बिजी हो जाएंगी।

2019 की टाइम्स मोस्ट डिजायरेबल विमेंस लिस्ट में 47वें पायदान पर रह चुकी सई मांजरेकर बेहद खूबसूरत हैं। और वह कितनी टेलेंटड हैं इस बात का अंदाज सिर्फ इस बात से ही लगाया जा सकता है कि वह अब तक तीन-तीन भाषाओं की फिल्मों में काम कर चुकी हैं। डायरेक्टर नीरज पांडे अजय देवगन और जिमी शेरगिल के साथ की एक फिल्म शुरू करने जा रहे हैं।

इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर सई मांजरेकर का नाम सामने आ रहा है। कहा जा रहा है कि नीरज पांडे और उनकी टीम कई आॅडिशन लेने के बाद लीड एक्ट्रेस के तौर पर सर्इं मांजरेकर को लेने का मन बना चुके हैं। यदि सब कुछ ठीक रहा तो सलमान खान के बाद अब सई सिल्वर स्क्रीन पर अजय के साथ रोमांस करती नजर आएंगी।


janwani address 2

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

जन आक्रोश रैली में मंच से मचा बवाल

राकेश टिकैत का विरोध, धक्का-मुक्की के दौरान उतरी...

Vishnu Prasad Death: मलयालम अभिनेता विष्णु प्रसाद का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img