Wednesday, June 26, 2024
- Advertisement -
HomeEntertainment Newsकरण जौहर के शो कॉफी विद करण में सैफ अली खान ने...

करण जौहर के शो कॉफी विद करण में सैफ अली खान ने किए कई खुलासे, शर्मिला टैगोर ने बताया अमृता को खोना था मुश्किल समय

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: करण जौहर का पॉपुलर चैट शो कॉफी विद करण के सीजन 8 को लोग काफी पसंद कर रहे है। शो अक्सर लोगों के बीच चर्चाओं में र​हता है। बता दे शो मेंं करण सेलेब्स की पर्सनल लाइफ को लेकर काफी खुलासे करते हुए नजर आते है। अब शो का 10वें एपिसोड आ चुका है। जिसमें शर्मिला टैगोर और सैफ अली खान की नजर आएं।

5 1

तो वही शो में मां बेटे के इस जोड़ी ने शो में बातचीत के दौरान निजी जिंदगी से जुड़े कई किस्सों का खुलासा किया। इस दौरान सैफ अली खान ने अपनी पहली पत्नी अमृता सिंह के साथ शादी और तलाक पर भी खुलकर बात की। वहीं, सैफ ने बताया ​की शादी के बारे पता चलने पर उनकी मां की क्या प्रतिक्रिया थी।

2 3

अमृता से सैफ की शादी को लेकर शर्मिला टैगोर ने कहा, ‘एक दिन मैं किसी काम से मुंबई जा रही थी, इसी दौरान सैफ मेरे पास आया और कहा कि मुझे आपसे कुछ कहना है। इसके बाद उसने मुझे अमृता से अपनी शादी के बारे बताया। यह सुनकर मैं एकदम शांत हो गई।

1 3

मैंने सैफ से कहा कि हम इस बारे में बाद में बात करेंगे। इसके बाद मैने सैफ के पिता को फोन किया और यह बात सुनकर वे भी चुप हो गए, फिर हमने इस बात को वहीं छोड़ दिया। अगले दिन मैंने अमृता को मिलने के लिए बुलाया। हमने साथ में चाय पी। वह मुझे पसंद थी लेकिन फिर भी मैं इस बात से हैरान थी।

4 2

वहीं, इस बारे में बात करते हुए सैफ ने बताया कि शादी की बात सुनकर उनकी मां की आंखों में आंसू आ गए थे। उन्होंने मेरे से कहा, ‘तुमने मुझे चोट पहुंचाई है।’ सैफ ने आगे कहा, ‘इसके बाद मैंने इतनी कम उम्र में अचानक शादी करने के फैसले को लेकर अपनी मां से खुलकर बात की।

3 3

मैंने कहा कि यह घर से भागने जैसा था, मेरे दिमाग में बहुत कुछ चल रहा था फिर मुझे शादी का तरीका सही लगा।’ हालांकि, इस दौरान सैफ ने यह जरूर स्वीकार किया की 20 साल की उम्र में शादी करने से उनके जीवन में परिस्थितियां काफी बदल गईं।

6 2

सैफ ने कहा, ‘अमृता से अलग होने के बाद भी आज भी हम सारा और इब्राहिम के सह-अभिवावक के रूप में एक सम्मानजनक रिश्ता साझा करते हैं।’ वहीं, सैफ और अमृता के अलग होने को लेकर शर्मिला टैगोर ने कहा, ‘यह परिवार के लिए अच्छा समय नहीं था, क्योंकि मैंने न केवल अमृता को खोया बल्कि इससे सैफ के बच्चे सारा और इब्राहिम भी दूर हो गएं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments