जनवाणी संवाददाता |
नजीबाबाद: नजीबाबाद अंजुमन शाने मिल्लत की जानिब से मोहम्मद सल्ललाहो अलेह वसल्लम की यौमे विलादत के मौके पर नगर के मछली बाजार में एक जलसा मुनाकिद किया गया । जलूसे मोहम्मदी के बाद बाद नमाजे ईशा आयोजित जलसे का आगाज कारी अब्दुल वाजिद की तिलावते कलाम पाक वह उन्हीं की नाते पाक से किया गया । मौलाना महफूज रजा की सदारत में वह तारीफ शाकिर की निजामत में आयोजित जल से तो मौलाना आसिफ रजा देहलवी ने खिताब करते हुए मोहम्मद साहब की सीरत बयान की
पूरी खबर के लिए पढ़े जनवाणी
एजेन्ट गुप्ता जी 9639005146