Monday, May 19, 2025
- Advertisement -

बिग बॉस में खत्म होगा साजिद खान का सफर! मंडली को लगेगा झटका

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: टीवी का कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ अपने आखिरी पड़ाव की ओर बढ़ गया है। शो का 14वां हफ्ता चल रहा है और इस हफ्ते में कंटेस्टेंट्स को अपने परिवार वालों से मिलने का मौका मिला है। शो में साजिद खान से मिलने उनकी बहन फराह खान आई थीं और दोनों ने मिलकर घरवालों को खूब एंटरनेट किया। वहीं, अब साजिद खान से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। साजिद जब से शो में आए हैं, वह ट्रोल हो रहे हैं। लोगों द्वारा उन्हें शो से बाहर करने की मांग हो रही है। वहीं, अब जल्द ही साजिद खान का बिग बॉस के घर से पत्ता कटने वाला है। खबरों के मुताबिक, वह शो से इस हफ्ते में बाहर हो सकते हैं।

12 20

दरअसल, बीते दिनों बिग बॉस 16 के फैन पेज ने सोशल मीडिया पर साजिद खान के इविक्शन से जुड़ी एक खबर दी थी, जिसमें बताया गया था कि वह शो से कभी भी कम वोट की वजह से बाहर नहीं होंगे। उन्होंने बिग बॉस 16 के मेकर्स के साथ मिनिमम गारंटी का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है, जिसमें साजिद खान ने मेकर्स के साथ शो में तय समय तक रुकने की डील की थी। वहीं, अब लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, साजिद खान का यह कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है और इसी वजह से अब वह बिग बॉस 16 के घर से बाहर आने वाले हैं।

बता दें कि साजिद खान पर मीटू मूवमेंट के तहत कई सारी अभिनेत्रियों ने आरोप लगाया था, जिस वजह से उनके करियर पर भी बुरा असर पड़ा। वह काफी समय से लाइमलाइट से दूर रह रहे थे लेकिन फिर अचानक उन्होंने बिग बॉस 16 में एंट्री की, जिस वजह से ट्विटर पर साजिद को ट्रोल किया जा रहा है।

13 19

हालांकि, बिग बॉस 16 में आकर साजिद खान ने अपनी एक मंडली खड़ी की, जिसमें उनके अलावा एमसी स्टेन, शिव ठाकरे, सुंबुल तौकीर खान, निमृत कौर अहलूवालिया और अब्दु रोजिक है। शो में इस मंडली ने अपनी एक अहम जगह बनाई है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: सत्ता पक्ष के नेताओं की नाराजगी नहीं झेल पाए दरोगा जी हुए लाइन हाजिर

जनवाणी संवाददातागंगोह/ सहारनपुर: भाजपा नेताओं की नाराजगी गंगोह कोतवाली...

Saharanpur News: पचास लाख रुपए कीमत की स्मैक के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: सहारनपुर स्मैक बेचने वालों का गढ़...

Sonu Nigam: कन्नड़ विवाद में फंसे सोनू निगम, अब बयान दर्ज करेगी बेंगलुरू पुलिस

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img