- मिला अवार्ड तो खिले प्रतिभाओं के चेहरे
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के मौके पर लखनऊ में खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को रानी लक्ष्मीबाई और लक्ष्मण पुरस्कार से नवाजा गया। सम्मानित होने वाले 18 खिलाड़ियों की सूची में छह खिलाड़ी मेरठ के रहे। जिससे मेरठ के अन्य खिलाड़ियों में भी ऊर्जा का संचार हो गया। वहीं, इस बार दिव्यांग वर्ग को भी जोड़ा गया है।
लखनऊ में उत्तर प्रदेश दिवस समारोह के अवसर पर मेरठ से वेटरन वर्ग में एथलीट कुलदीप कुमार, दिव्यांग पावरलिफ्टर सचिन चौधरी, कबड्डी खिलाड़ी नितिन तोमर को लक्ष्मण अवार्ड और हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया, एथलीट प्रियंका गोस्वामी और वुशू खिलाड़ी साक्षी जौहरी को रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
प्रत्येक खिलाड़ी को तीन लाख 11 हजार रुपये के साथ लक्ष्मण और रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया। हर्ष के मौके पर सभी खिलाड़ियों के घर पर खुशी का माहौल दिखाई दिया। वहीं, खेल प्रेमियों ने मिठाइयां बांटकर भी खुशी मनाई। बता दें कि भारतीय हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया और एथलीट प्रियंका गोस्वामी अपने खेलों की तैयारियों में जुटे होने के कारण समारोह में हिस्सा नहीं ले सकी।
सीओ कुलदीप अहलावत भी हुए सम्मानित
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहसूमा के होनहार खिलाड़ी और वर्तमान में मुजफ्फरनगर में डिप्टी एसपी के पद पर तैनात कुलदीप अहलावत को भी सम्मानित किया है। कुलदीप मूलरूप से वे बहसूमा कस्बे के रहने वाले हैं तथा उन्होंने ईरान में इंडोर एशिया चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया था।
वर्ष 2000 से 2006 तक लगातार 500 मीटर व 1500 मीटर वर्ग में नेशनल चैंपियन भी रहे हैं। उन्हें राष्ट्रीय चैंपियनशिप में जूनियर व सीनियर चैंपियनशिप को मिलाकर कुल 25 स्वर्ण पदक जीते और अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया।
उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित कर खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का साहस दिया है। इसके अलावा पैरा पावर लिफ्टिंग में सचिन चौधरी को भी प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया है। सचिन चौधरी पैरा पावर लिफ्टिंग के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। जूनियर हो या फिर सीनियर प्रतियोगिताओं में सचिन चौधरी ने प्रतिभाग कर देश और मेरठ की मिट्टी का नाम रोशन किया है।