नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले ने पूरे बॉलीवुड को गहरे सदमे में डाल दिया है। हमले के बाद से कई फिल्मी हस्तियों ने सुरक्षा कारणों से अपने कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है। इस कड़ी में अभिनेता सलमान खान ने भी बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने पहलगाम हमले की वजह से अपने यूनाइटेड किंगडम दौरे को रद्द करने का निर्णय लिया है।
सलमान खान को 4 और 5 मई को यूनाइटेड किंगडम जाने वाले थे, जहां वह ‘द बिग बॉलीवुड वन’ कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले थे। इस कार्यक्रम में उनके साथ माधुरी दीक्षित, वरुण धवन, टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन और दिशा पाटनी जैसे बॉलीवुड सितारे भी जाने वाले थे। लेकिन पहलगाम में हुए हालिया हमले के कारण सलमान खान ने अपने दौरे को रद्द करने का फैसला लिया है। सलमान खान ने इस बारे में अपने फैंस को जानकारी दी और कहा कि शो की नई तारीख का ऐलान जल्द ही किया जाएगा।
सलमान खान ने साझा की पोस्ट
सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की। इसमें उन्होंने ‘द बिग बॉलीवुड वन’ का पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर में माधुरी दीक्षित, वरुण धवन, टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन, दिशा पाटनी और सुनील ग्रोवर नजर आ रहे हैं। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है ‘कश्मीर में दिल दहला देने वाली घटना और दुख की वजह से हमने द बॉलीवुड बिग वन शो को टालने का फैसला किया है। यह 4 और 5 मई को होने वाला था।’
इस घड़ी में रुकना ही सही है
सलमान ने आगे लिखा ‘हालांकि हम जानते हैं कि हमारे फैन इन प्रदर्शनों का इंतजार कर रहे थे, फिर भी हमें लगता है कि दुख की इस घड़ी में रुकना ही सही है। इस वजह से होने वाली किसी भी असुविधा के लिए क्षमा चाहते हैं और आपकी समझदारी और समर्थन की तारीफ करते हैं। शो की नई तारीख का एलान जल्द ही किया जाएगा।’
पहले गायक ने भी टाले प्रोग्राम
बता दें कि, 22 अप्रैल को पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था। हमले में करीब 26 लोगों की जान चली गई थी और कई लोग घायल हुए थे। पहलगाम हमले के बाद गायक अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल ने अपने कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। श्रेया घोषाल ने सूरत में अपने संगीत कार्यक्रम को रद्द करने का एलान किया। अरिजीत सिंह ने रविवार, 27 अप्रैल को चेन्नई में होने वाले अपने कार्यक्रम को रद्द कर दिया।