Wednesday, May 7, 2025
- Advertisement -

‘बिग बॉस 16’ होस्ट करने पर ‘सलमान खान’ ने दिया बड़ा बयान!

  • ‘सलमान खान’ करने जा रहे है ‘बिग बॉस 16’ को फिरसे होस्ट 
  • IIFA 2022 में मीडिया से बात करते हुए ‘सलमान खान’ ने दिया ये बड़ा बयान 

डिजिटल फीचर डेस्क |

बॉलीवुड के (भाईजान) ‘सलमान खान’ जितना अपनी फिल्मो को लेकर चर्चा में है, उतना ही उनके फैंस उनका कलर्स पर आने वाला शो ‘बिग बॉस’ का भी इंतज़ार करते है। ये तो सभी जानते है की सलमान खान ने बिग बॉस को अपने नाम कर दिया। बिग बॉस का ये शो हर साल अपनी एक अलग थीम के साथ आता है जिसमे फैंस को कंटेस्टेंट्स से ज्यादा सलमान खान का इंतज़ार रहता है। तो वहीँ सलमान खान ने भी ‘बिग बॉस 16’ से जुडी खबर पर अपना बयान देते हुए कहा है की वो फिरसे बिग बॉस 16 होस्ट करने जा रहें हैं।

सलमान खान ने आईफा 2022 के दौरान यह बताया कि वह बिग बॉस 16 होस्ट करेंगे या नहीं। सलमान खान ने इस सिलसिले में बात करते हुए कहा, “यह पहली बार है, जब मैं आईफा होस्ट कर रहा हूं, इसलिए मुझे मालूम नहीं है कि यहां चीजें कैसे जाने वाली हैं। लेकिन ‘बिग बॉस’ को मैं बीते कई सालों से होस्ट कर रहा हूं।” सलमान खान की इस बात पर उनसे सवाल किया गया कि क्या यह कहना सही होगा कि वह इस साल भी बतौर होस्ट ‘बिग बॉस 16’ में नजर आएंगे।

इस बात का जवाब देते हुए सलमान खान ने कहा, “हां बिल्कुल…।” बता दें कि सलमान खान हर साल ‘बिग बॉस’ में कंटेस्टेंट की बातों पर नाराज होते हैं और यह ऐलान भी करते हैं कि वह अगले सीजन में बतौर होस्ट वापसी नहीं करेंगे।

04 29

लकिन फैंस को बिग बॉस और सलमान खान का इंतज़ार रहता ही है , अब ऐसे में सलमना खान के इस बयान से फैंस की एक्साईटमेंट को बढ़ा दिया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

UP Cabinet Meeting में बड़े फैसले,पार्किंग नियम लागू, ट्रांसफर नीति में भी बदलाव

जनवाणी ब्यूरो |यूपी: आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार...

Bijnor News: MR की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका,पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा

जनवाणी संवाददाता |किरतपुर: थाना किरतपुर क्षेत्र के जीवन सराय...
spot_imgspot_img