नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है।सामंथा रुथ प्रभु तेलुगे फिल्मों की जानी मानी अभिनेत्री हैं। इन दिनों वह अपनी वेब सीरीज को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। अब हाल ही में अभिनेत्री ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने अभिनय को लेकर बातचीत की, और कहा कि वह अपने करियर के आधे हिस्से में एक खराब अभिनेत्री रही हैं। सामंथा ने 2010 में नागा चैतन्य के साथ ये माया चेसावे से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद सामंथा ने कई बेहतरीन फिल्मों में अभिनय किया है। सामंथा को एसएस राजामौली की ईगा के लिए सर्वश्रेष्ठ तेलुगु अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला। इसके अलावा भी सामंथा को फिल्मों में शानदार अभिनय के लिए कई पुरस्कार मिले हैं। इतने अवॉर्ड्स और शानदार फिल्मों के बाद भी सामंथा का कहना है कि उनकी कुछ फिल्मों में उनकी खराब अदाकारी रही है
सामंथा ने एक इंटरव्यू में अपनी ही अदाकारी को लेकर बात की। उन्होंने कहा, “मैं अपनी आधी जिंदगी में एक खराब अभिनेत्री रही हूं। मैं कहूंगी कि कभी-कभी, मैं अब भी बुरी हो सकती हूं। यह सब निर्भर करता है, मुझे नहीं लगता कि मैं खुद को सारा श्रेय दूंगी, जब आप सही टीम के साथ और सही हाथों में होते हैं, तो सब कुछ अपने आप ठीक हो जाता है। इसलिए मैं आज भी हनी जितनी बुरी होने में सक्षम हूं।”
इस एक्शन-थ्रिलर सीरीज में सामंथा एक महत्वाकांक्षी अभिनेत्री की भूमिका में नजर आएंगी, जो कई ऑडिशन से गुजरती है। इस सीरीज में सामंथा के साथ पहली बार वरुण धवन नजर आएंगे। इस सीरीज को लेकर हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने भी स्टारकास्ट को बधाई दी थी।
सामंथा वेब सीरीज सिटाडेल हनी बनी में मुख्य भूमिका निभा रही हैं। 7 नवंबर को यह प्राइम वीडियो पर भारत समेत 240 देशों में रिलीज होगी। वरुण धवन और सामंथा रूथ प्रभु स्टारर सिटाडेल हनी बनी को लेकर प्रशंसक बेहद उत्साहित हैं। इस सीरीज में सामंथा और वरुण के अलावा के के मेनन, सिमरन, शिकंदर खेर अहम भूमिका में नजर आएंगे। सीरीज का ट्रेलर एक्शन और रोमांच से भरा है, जो प्रशंसकों को बेहद पसंद आया था।