Thursday, July 10, 2025
- Advertisement -

यात्री सुविधा समिति का अयोध्या एवं अयोध्या कैंट स्टेशन पर आगमन

  • स्टेशनों का किया निरीक्षण एवं यात्री सुविधाओं से हुए अवगत

जनवाणी ब्यूरो |

लखनऊ: रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं की समुचित उपलब्धता,उनका आधुनिकीकरण करते हुए नवीनतम यात्री सुविधाओं को उपलब्ध कराने की दिशा में किये जाने वाले कार्यों एवम यात्री सेवा के संबंध में चल रही गतिविधियों के उचित क्रियान्वयन इत्यादि मुख्य बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए यात्री सुविधा समिति अपने तीन दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम के तहत उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल में पधारी हैI अपने इस निरीक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन आज यात्री सुविधा समिति का अयोध्या एवं अयोध्या कैंट स्टेशन पर आगमन हुआ।

60 4

अयोध्या स्टेशन पहुंचने पर यात्री सेवा समिति के सदस्यों का स्वागत स्काउट एवं गाइड संस्था की गाइडों द्वारा पुष्प भेंट करके किया गया I तदोपरांत अपर मंडल रेल प्रबंधक,प्रथम, जयंत कुमार चौधरी द्वारा सदस्यों को अयोध्या स्टेशन के नए भवन निर्माण एवं संरचना तथा आगामी परियोजनाओं संबंधी जानकारी देते हुए यात्री सुविधाओं के विषय में अवगत कराया गया। निरीक्षण के अगले चरण में यात्री समिति के अध्यक्ष,श्री पी.के.कृष्णादास ने समिति के अन्य सदस्यों,अपर मंडल रेल प्रबंधक,प्रथम,श्री जयंत कुमार चौधरी एवम मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ अयोध्या एवं अयोध्या कैंट स्टेशन का सघन निरीक्षण करते सभी प्लेटफार्मों पर उपलब्ध यात्री सुविधा संबधी स्थलों जैसे खानपान के स्टॉल,विश्रामालय,कैटरिंग सुविधा, प्रतीक्षालय,आरक्षण केंद्र, पेय जल की व्यवस्था,यात्रियों के आवागमन की सुगमता, यात्रियों के बैठने के स्थान, स्टेशन एवम परिसर की स्वच्छता,अनुकूल पर्यावरण हेतु किये जा रहे प्रयास,शौचालय तथा प्रसाधन कक्षों की उपलब्धता तथा साफ सफाई,यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य यात्री सुविधा संबंधी सेवाओं की जानकारी प्राप्त की।समिति ने सर्कुलेटिंग क्षेत्र का भी निरीक्षण किया एवम यात्री सुविधा की दिशा में चल रहे कार्यों को परखा एवम इस विषय में अपने सुझाव दिए।

समिति ने “यात्री सेवा ही सर्वोत्तम सेवा” के मूलमंत्र का अनुसरण करते हुए रेलवे द्वारा अपनी कार्य प्रणाली को संपन्न करने की बात पर प्रमुखता से बल दिया।अयोध्या एवं अयोध्या कैंट स्टेशनों पर सदस्यों द्वारा यात्रियों से संवाद स्थापित किया गया तथा अयोध्या स्टेशन पर प्राथमिक चिकित्सा हेतु रखे गए फर्स्ट एड बॉक्स का अवलोकन भी किया गया I समिति के सदस्यों द्वारा अयोध्या एवं अयोध्या कैंट स्टेशन पर साफ़ सफाई एवं स्वच्छता की सराहना करते हुए प्रशंसा की गयीI
आज के इस निरीक्षण में समिति के अध्यक्ष सहित समिति के अन्य सदस्य तजिंदर सिंह सरां, गीता ठाकुर,ऋचा पाण्डेय मिश्रा, हरविन्द कोहली , भजनलाल शर्मा, डॉ.राजेंद्र अशोक फड़के, गोट्टाला उमा रानी,श्रीमती निर्मला किशोर बोल्लिना, मधुसूदन पी., अभिजीत दास, परशुराम महतो एवम के.रविचंद्रन सहित मंडल के अन्य अधिकारी,पर्यवेक्षक, निरीक्षक तथा अन्य रेलकर्मी उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

July 2025 का नया Pixel Drop Update जारी, Pixel 9 Pro Users को मुफ्त Google AI Pro प्लान, Veo 3 तक पहुंच और कई...

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपक हार्दिक स्वागत और...

PM Modi पांच देशों की यात्रा के बाद स्वदेश लौटे, चार देशों से मिला सर्वोच्च नागरिक सम्मान

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ऐतिहासिक...
spot_imgspot_img