18 अगस्त 1976 को पैदा हुर्इं, मॉडल और टीवी टीवी की बेहद फेमस एक्ट्रेस संगीता घोष को टीवी शो ‘देस में निकला होगा चांद’ में पम्मी और दिव्य दृष्टि में पिशाचिनी की भूमिका के लिए जाना जाता है। ‘डोनियर सूटिंग्स’ और ‘निरमा’ जैसे कई ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग के अलावा संगीता कई अवार्ड शो और ‘नच बलिए’ सहित अनेक छोटे पर्दे के रियलिटी शोज की एंकरिंग और मेजबानी भी कर चुकी है।
संगीता घोष जब सिर्फ 10 साल की थीं, उन्होंने छोटे पर्दे के सीरियल ‘हम हिंदुस्तानी’ से अपनी अभिनय यात्रा की शुरुआत की। 1996 में कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद संगीता ने पूरी तरह एक्टिंग को अपने कैरियर के तौर पर अपना लिया और ‘मेहंदी तेरे नाम की’, ‘कुरूक्षेत्र’, ‘अधिकार’, ‘अजीब दास्तां’ और ‘दरार’ जैसे अनेक धारावाहिकों में काम किया।
टीवी शो विरासत (2006) में संगीता घोष ने प्रियंका खरबंदा की भूमिका निभाई। 2010 में उन्होंने रियलिटी डांस शो ‘जरा नचके दिखा 2’ में भी भाग लिया। टीवी शो ‘कहता है दिल जी ले जरा’ (2013) में अभिनेता रुस्लान मुमताज के अपोजिट संगीता सांची के किरदार में नजर आई। डेली सोप ‘परवरिश 2’ स्टार प्लस की थ्रिलर सिरीज ‘रिश्तों का चक्रव्यूह’ टीवी शो दिव्य दृष्टि (2019) में उनके प्रदर्शन को व्यापक सराहना मिली।
संगीता घोष ने 2011 में जयपुर के पोलो खिलाड़ी राजवी शैलेन्द्र सिंह राठौड़ से शादी की। 25 दिसंबर 2021 को सरोगेसी के जरिए उन्होंने एक बेटी देवी को जन्म दिया। संगीता घोष पिछली बार शो ‘स्वर्ण घर’ में नजर आई थीं। उनका यह शो पिछले साल नवंबर में खत्म हुआ था। सलमान खान के अपकमिंग रियलिटी शो बिग बॉस 17 की अनाउंसमेंट के साथ ही इसके कंटेस्टेंट्स को लेकर चर्चा शुरू हो गई हैं।
खबरें हैं कि ‘दिव्य दृष्टि’ फेम संगीता घोष, बिग बॉस 17 का हिस्सा बन सकती हैं। खबर है कि इस सिलसिले में मेकर्स ने संगीता घोष से संपर्क किया है। कहा जा रहा है कि ‘बिग बॉस 17’ का प्रीमियर 20 अक्टूबर को हो सकता है। लेकिन अभी बिग बॉस के घर में शामिल होने वाले कलाकारों के साथ ही साथ इसके प्रीमियर की तारीख की आॅफीशियल अनाउंस मेंट मेकर्स की और होना बाकी है।