Sunday, May 11, 2025
- Advertisement -

Maharashtra News: संजय राउत ने डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर बोला हमला, तीसरे उपमुख्यमंत्री को लेकर कही ये बात

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज शुक्रवार को शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर हमला बोला है। इस दौरान उन्होंने कहा कि ईडी, सीबीआई के डर से लोग बीजेपी के साथ खड़े हो गए हैं। ​देखिएगा महाराष्ट्र को जल्द ही तीसरा उपमुख्यमंत्री मिलेगा। जो शिवसेना की शिंदे गुट से होगा।

वहीं, उद्धव ठाकरे के गुट को कमजोर बताए जाने से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि एकसा आरोप लगाने वाले अपनी चिंता करें। वे डर की वजह से सत्ता पक्ष का साथ दे रहे हैं। वे दिल्ली के इशारे पर काम कर रहे हैं। सत्ता आती-जाती रहती है, लेकिन हम यहां मजबूती से खड़े हैं।

बता दें कि, इससे पहले संजय राउत ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था, ‘मेरे मन में संदेह है कि 2026 के बाद केंद्र सरकार बचेगी या नहीं? मुझे लगता है कि मोदी अपना कार्यकाल पूरा नहीं करेंगे और एक बार केंद्र सरकार अस्थिर हो गई तो इसका असर महाराष्ट्र पर भी पड़ेगा।’

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Abhinav Shukla: भारत-पाक तनाव पर चुप अभिनेताओं पर भड़के अभिनव शुक्ला, बोले-‘अब भी चुप हो?’

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img