Saturday, December 28, 2024
- Advertisement -

आम आदमी पार्टी के सांसद अरेस्ट, शराब घोटाले के आरोपी हैं संजय सिंह

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज बुधवार की सुबह दिल्ली शराब घोटाले केस में ईडी ने आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आवास पर छापा मारा। इसके बाद खबर मिली कि ईडी ने संजय सिंह को गिरफ्तार लिया है। इससे पहले इसी केस में सांसद के कई अन्य करीबी लोगों के परिसरों की तलाशी ली गई थी।

ईडी की कार्रवाई पर बयानबाजी तेज हो गई है। जहां पहले सीएम ने इस मामले पर बयान दिया तो वहीं भाजपा ने पीसी कर आप पार्टी को घेरा है। भाजपा नेता गौरव भाटिया ने प्रेम कॉन्फ्रेंस की और इस पूरे प्रकरण में सीएम अरविंद केजरीवाल को घेरा। वहीं दूसरी तरफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

छापेमारी पर संजय सिंह के पिता बोले…

आप सांसद संजय सिंह के आवास पर ईडी की छापेमारी पर उनके पिता ने कहा कि विभाग अपना काम कर रहा है। हम उनका सहयोग करेंगे। मैं उस समय का इंतजार करूंगा जब उन्हें मंजूरी मिलेगी।

आप प्रवक्ता का ईडी की आड़ में अदाणी पर निशाना

ईडी की छापेमारी पर आप प्रवक्ता रीना गुप्ता ने कहा कि ईडी की छापेमारी संजय सिंह के अदाणी मुद्दे और उनकी कंपनी में निवेश किए गए काले धन के बारे में मुखर रहने का नतीजा है। न तो उन्हें पहले कुछ मिला, न ही अब कुछ मिलेगा। हममें से कोई भी नहीं डरता।

ईडी की रेड पर बोले वीरेंद्र सचदेवा

दिल्ली बीजेपी प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि उन्होंने इस शराब नीति के जरिए करोड़ों कमाए। आज जांच एजेंसी ने छापेमारी की है। इस मामले में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और उनके कट्टर ईमानदार नेताओं के चेहरे बेकनाब होंगे। इन्होंने दिल्ली की जनता को लूटा है। चार्जशीट में पहले से संजय सिंह का नाम था।

प्रियंका चतुर्वेदी का मोदी सरकार पर तंज

शिवसेना (यूबीटी) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने एक्स पर लिखा कि एनडीए में बीजेपी के एकमात्र आश्रित सहयोगी ईडी, आईटी, सीबीआई हैं। इन एजेंसियों के लिए अपनी विश्वसनीयता को कम करने और उन लोगों के लिए एक उपकरण बनने के लिए यह कितनी बड़ी गिरावट है। संजय सिंह के घर पर की जा रही छापेमारी की निंदा की और कहा कि विपक्ष को डराया और धमकाया जा रहा है।

शराब घोटाले में संजय सिंह पर आरोप

ईडी के आरोप पत्र के अनुसार, दिल्ली के व्यवसायी दिनेश अरोड़ा, जिन्हें दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में आरोपी के रूप में नामित किया गया था। पहले संजय सिंह की उपस्थिति में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की थी। एक बयान में अरोड़ा ने ईडी को बताया कि उनकी मुलाकात एक कार्यक्रम के दौरान संजय सिंह से हुई थी। जिसके बाद वह दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के भी संपर्क में आए थे।

आगे बताया कि यह कार्यक्रम दिल्ली चुनाव से पहले धन जुटाने के लिए आयोजित किया गया था। इस साल मई में ईडी ने सिंह के करीबी सहयोगियों के परिसरों की तलाशी ली थी और उन्होंने आरोप लगाया था कि ईडी ने दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले के संबंध में उनके दो सहयोगियों अजीत त्यागी और सर्वेश मिश्रा के घरों पर छापेमारी की। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आवास पर ईडी की छापेमारी चल रही है।

गोपाल राय बोले- आज तक एक चवन्नी नहीं मिली

आप सांसद संजय सिंह के आवास पर ईडी की छापेमारी पर दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि ईडी, सीबीआई की जांच, छापेमारी चल रही है। मेरे ख्याल से पूरे देश भर में 1,000 से अधिक छापेमारी हो चुकी है। कई लोगों को गिरफ्तार किया गया। लेकिन आज तक एक चवन्नी नहीं मिली।

यह इस बात का संकेत दे रहा है कि भाजपा और प्रधानमंत्री अगला चुनाव हार रहे हैं। सारी रिपोर्ट इसका संकेत दे रही हैं। हार की बौखलाहट है जिसमें आज संजय सिंह के यहां छापेमारी हो रही है। कल जिस तरह से पत्रकारों पर हुआ वह भी इसका संकेत दे रहा है कि किसी तरह से जो भी सत्ता के खिलाफ आवाज है उसको डरा-धमका कर छापे मारकर चुप करा दिया जाए। मुझे लगता है कि यह राजनीति लोकतंत्र के खिलाफ है। भाजपा को जनता पर भरोसा होना चाहिए। एजेंसियों का दुरुपयोग कर, लोगों की आवाज बंदकर आप चुनाव जीतेंगे ऐसा इतिहास कभी नहीं बताता।

संजय सिंह पर ईडी की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस नेता का बयान

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार तानाशाही रवैया अपनाकर जोर-जबरदस्ती, दमन, भय और आतंक का माहौल पत्रकारों के खिलाफ और उन नेताओं के खिलाफ कायम करना चाहती है, जो विरोधी दल के हैं। विशेषकर जो इंडिया गठबंधन से जुड़े हुए हैं। संजय सिंह पर हो रही कार्रवाई की कड़ी निंदा की।

बांसुरी स्वराज का सीएम केजरीवाल पर तंज

सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता और दिल्ली भाजपा सचिव बांसुरी स्वराज ने दिल्ली सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने शराब घोटाले को लेकर कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार और आम आदमी पार्टी दोनों ही भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। शराब घोटाले में उन्होंने अपने चुनिंदा शराब कारोबारियों की जेबें भरी हैं। उन्होंने तय कर लिया था कि दिल्ली को शराब का शहर बनना है। संजय सिंह और अन्य बड़े नेता इसमें लिप्त हैं इसलिए छापेमारी हो रही है। यही पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़ी हुई थी।

सीएम केजरीवाल ने भाजपा पर कसा तंज

शराब नीति मामले में ईडी की कार्रवाई पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनके घर पर कुछ भी नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि साल 2024 के चुनाव आ रहे हैं। वे जानते हैं कि वे हार जाएंगे। ये उनके हताश प्रयास हैं। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे। ईडी, सीबीआई जैसी सभी एजेंसियां एक्टिंग हो जाएंगी।

मंत्री आतिशी बोलीं- लोकसभा चुनाव हार रही भाजपा

आप सांसद संजय सिंह के आवास पर ईडी की छापेमारी पर दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि पिछले 15 महीने से इस तथाकथित शराब घोटाले में सीबीआई-ईडी जांच कर रही है। लेकिन अभी तक 1 रुपए का भ्रष्टाचार केंद्र सरकार और उनकी सारी एजेंसियां न साबित कर पाई हैं। न ही कोई सबूत मिला है। यह दिखाता है कि भाजपा को आप से डर लगता है और पीएम मोदी को पता है कि वे लोकसभा चुनाव हार रहे हैं।

ईडी की कार्रवाई पर बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला की टिप्पणी

प्रवर्तन निदेशालय की टीम द्वारा आज सुबह आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के आवास पर छापेमारी के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि आप का मतलब है और अधिक पाप। पूनावाला ने कहा कि शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल और आप पार्टी के बुरे कृत्य दिन-ब-दिन सामने आ रहे हैं। शराब घोटाला मामले पर रिपोर्ट कार्ड देने के बजाय वे पीड़ित होने का कार्ड खेल रहे हैं।

संजय सिंह पर ईडी की कार्रवाई को लेकर बोले सौरभ भारद्वाज

ईडी की कार्रवाई पर दिल्ली मंत्री और आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि काल्पनिक घोटाला है। यह एक ऐसा फर्जी घोटाला है। जिसकी जांच पिछले 15 महीनों से चल रही है। ईडी और सीबीआई ने कम से कम 1000 जगहों पर छापेमारी की है। लेकिन कहीं से 1 रुपया भी बरामद नहीं हुआ है। उन्हें कुछ भी नहीं मिलेगा।

जय सिंह की पत्नी अनीता सिंह से पूछताछ

राज्यसभा सांसद संजय सिंह के नॉर्थ एवेन्यू स्थित सरकारी आवास पर बुधवार सुबह से ही ईडी पूछताछ के लिए पहुंची हुई है। संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह से ईडी की महिला अधिकारी पूछताछ करते हुए नजर आ रही हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Varun Dhawan: ‘बेबी जॉन’ के कलेक्शन की चिंता छोड़, परिवार संग छुट्टियां मनाने निकले वरुण धवण

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

गेहूं की फसल से खरपतवारों से छुटकारा पाएं

गेहूं की फसल में कई प्रकार के खरपतवार उगते...
spot_imgspot_img