Saturday, June 29, 2024
- Advertisement -
Homeताज़ा ख़बरकर्नाटक में होने वाले चुनाव के लिए संकल्प पत्र जारी

कर्नाटक में होने वाले चुनाव के लिए संकल्प पत्र जारी

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो

नई दिल्ली: आज सोमवार को भाजपा ने कर्नाटक में होने वाले चुनाव के लिए संकल्प पत्र जारी कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बेंगलुरु में भाजपा मुख्यालय से घोषणा पत्र जारी किया है।

दरअसल, इस दौरान सीएम बसवराज बोम्मई और भाजपा के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा भी मौजूद रहे। साथ ही इस संकल्प पत्र को प्रजा ध्वनि का नाम दिया गया है।

भारतीय जनता पार्टी यह किए वादे..

  • भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कर्नाटक में वादों का एलान किया। उन्होंने कहा कि घोषणापत्र में राज्य में भी समान नागरिक संहिता के लिए पैनल गठन करने का वादा किया गया है।

  • इसके अलावा बीपीएल परिवारों के लिए मुफ्त तीन सिलेंडर दिए जाएंगे

    किसानों को बीज के लिए 10 हजार रुपये दिए जाएंगे

  • हर वॉर्ड में अटल आहार केंद्र बनाने का एलान। इसके अलावा पांच लाख के ऋण पर कोई ब्याज न लगने की बात कही गई है

  • बीपीएल परिवारों के लिए भाजपा ने पांच किलो चावल और पांच किलो गेहूं का वादा किया है

  • वहीं, बीपीएल परिवारों को आधा लीटर नंदिनी दूध देने का भी वादा किया गया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments