Tuesday, April 1, 2025
- Advertisement -

नेशनल कन्या इण्टर कालेज में संस्कृत समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन

जनवाणी संवाददाता |

रुड़की: नेशनल कन्या इण्टर कालेज खानपुर में मंगलवार को खंड स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिताओं का वृहद स्तर पर भव्य आयोजन किया गया। जिस में मेजबान विधालय ने सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर परचम लहराया।संस्कृत छात्र प्रतियेागिताओं की शुरूआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुईं। अतिथियों ने प्रदेश की द्वितीय राजभाषा संस्कृत का ग्रामीणांचल में शानदार प्रोग्राम आयोजित करने पर कालेज प्रधानाचार्य घनश्याम गुप्ता एवम् खंड संयोजक सुरेशचन्द कवटियाल को बधाई दी।

19 11

उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्र में भी संस्कृत भाषा का प्रचार-प्रसार एवम् संवर्द्धन होना स्वभाविक हैं। प्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों एवम् निर्णायकों का मार्ल्यापण कर गर्मजोशी से स्वागत किया। संस्कृत नाटक प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में नेशनल कन्या इण्टर कालेज व भगवान शंकर इण्टर कालेज क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे। वरिष्ठ वर्ग में समूहगान, समूहनृत्य, वाद-विवाद, आशुभाषण तथा श्लोकोच्चारण समेत सभी छः प्रतियोगिताओं में नेशनल कन्या की टीम प्रथम तथा भगवान शंकर की द्वितीय स्थान पर रही।

जूनियर वर्ग में नाटक प्रतियोगिता में नेशनल कन्या, एनसीएफ एकेडमी तथा भगवान शंकर की टीमों ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हॉसिल किया। कनिष्ठ वर्ग की संस्कृत समूहगान प्रतियोगिता में नेशनल कन्या, एनसीएफ तथा बालावाली की टीमों को क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान मिला। इसी प्रकार संस्कृत समूहनृत्य की कनिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिता में नेशनल कन्या, बालचन्दवाला तथा भगवान शंकर की टीमों ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।

जूनियर वर्ग की संस्कृत वाद-विवाद प्रतियोगिता में भी नेशनल कन्या की टीम प्रथम रही जबकि भगवान शंकर की टीम दूसरे स्थान पर रही। जूनियर वर्ग की संस्कृत आशुभाषण प्रतियोगिता में नेशनल कन्या, एनसीएफ तथा बालाजी एकेडमी के प्रतिभागी क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। श्लोकोच्चारण कनिष्ठ वर्ग में नेशनल कन्या , बालाजी एकेडमी तथा बालावाली के बच्चों ने क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया।

विजयी प्रतिभागीयो को डॉ पितम सिंह, मदन सिंह अवाना, रामगोपाल चैयरमेन, चौ ओमकार सिंह चेयरमैन, धर्मेन्द्र प्रधान, जितेन्द्र सिंह, प्रदीप ने नकद पुरस्कार राशि प्रदान कर प्रोत्साहित व सम्मानित किया।

सुभाष चन्द्र शर्मा, मीना कुमारी, अजीत सिंह, राकेश शास्त्री, सुनील चौहान, मिनाक्षी, केमता रानी, दीपा रानी, संदीप कुमार, मदन शास्त्री, तेजपाल शास्त्री तथा बिजेन्द्र सिंह ने निर्णायक मंडल में अपनी भूमिका अदा की।

कार्यक्रम का संचालन डॉ पारस कुमार प्रवक्ता-भौतिक विज्ञान द्वारा सुचारू रूप से किया गया। इस अवसर पर बलराम गुप्ता, रविन्द्र कुमार, मुकेश कुमार, मीनू यादव, सविता धारीवाल, पंकज कुमार, विजय कुमार, कुशमणि चौहान, अंजुली गुप्ता, बबीता देवी, संजय गुप्ता, सुधा रानी, डॉ0 रंजना, नूतन, रूबी, सोमेन्द्र सिंह पंवार, अमित कुमार, विशाल कुमार, ओमपाल सिंह, बृजपाल, अशोक कुमार, सुन्दर, जावेद आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dharmendra: धर्मेंद्र का हाल देख फैंस की बढ़ी चिंता, आंख पर पट्टी बांधे नजर आए अभिनेता

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img