Sunday, May 11, 2025
- Advertisement -

सारा अली खान की किस्मत उनका साथ नहीं दे रही है

 


सुभाष शिरढोनकर


जिस वक्त टाइगर श्रॉफ को लेकर ‘हीरोपंती 2’ की घोषण्त्र हुई, उनके अपोजिट मेन फीमेल लीड के लिए सारा अली खान का नाम सामने आया था लेकिन अचानक तारा सुतारिया ने सारा अली खान से यह फिल्म हथिया ली और इस तरह सारा फिल्म से आउट हो गर्इं। जल्दी ही टाइगर और तारा सुतारिया के साथ फिल्म की शूटिंग य.ूए.ई. में शुरू होने वाली है।  यकीनन ‘हीरोपंती 2’ के लिए सारा अली खान ही मेकर्स की पहली पसंद थीं, लेकिन किस्मत से फिल्म तारा की झोली में आ गिरी। ऐसे में सवाल उठना स्वाभाविक है कि आखिरकार ऐन मौके पर सारा अली खान के हाथों से यह फिल्म क्यों और किस तरह फिसल गई? क्या इसमें सारा की अपनी गलतियां रहीं या फिर फिल्म को हासिल करने के लिए तारा सुतारिया की लॉबिंग सारा के मुकाबले जबर्दस्त थी? इसमें कोई शक नहीं कि सिर्फ चंद फिल्मों की बदौलत बहुत कम समय में सारा अली खान ने इस इंडस्ट्री में अपनी पहचान कायम कर ली है और वह आज की पीढ़ी की एक्ट्रेसों में सबसे ज्यादा डिमांड में भी रही हैं।

ऐसे में ‘हीरोपंती 2’ के मेकर्स की दिली ख्वाहिश थी कि वह टाइगर के अपोजिट सारा अली खान को लेकर फिल्म शुरू करें। इस सिलसिले में मेकर्स के साथ सारा अली खान की बातचीत अंतिम दौर में पहुंच चुकी थी और उनका नाम करीब करीब फायनल हो चुका था। लेकिन सुशांत सिंह राजपूत केस में जांच एजेंसीज को अचानक एक बड़े ड्रग्स कनेक्शन का पता चला। इसलिए इस हिस्से की जांच को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो’ (एन.सी.बी.) को सुपुर्द कर दिया गया। जांच के दौरान कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज द्वारा ड्रग्स अपने पास रखने, उसे लेने और उसका प्रसार करने की बात सामने आई। इन सेलिब्रिटीज में से सारा अली खान भी एक थीं। ड्रग्स केस में सारा अली खान का नाम आ जाने के बाद ‘हीरोपंती 2’ के मेकर्स को लगा कि सारा अली खान को फिल्म में लेने से आगे चलकर विवाद हो सकते हैं, इसलिए उन्होंने सारा को ड्रॉप कर तारा सुतारिया को फिल्म के लिए चुन लिया।

हालांकि जांच उपरांत ड्रग्स केस में एन.सी.बी. ने सारा अली खान को  क्लीन चिट दे दी लेकिन इसके बावजूद उनके हाथ से फिल्म ‘हीरोपंती 2’ निकल चुकी थीं। इसे उनके लिए एक बड़े व्यक्तिगत नुकसान के तौर पर देखा जा रहा है। सारा की मां अमृता सिंह का आरोप है कि यह सारा के खिलाफ एक बड़ा षडयंत्र्त्र है।

सच्चाई चाहे जो भी हो लेकिन इसमें शक नहीं कि बेहद खूबसूरत और एक बेहतरीन अभिनेत्र्त्री होने के बावजूद सारा अली खान की किस्मत कहीं न कहीं उनके साथ क्रूर खेल खेलती नजर आ रही है। सारा को उम्ममीद थी कि वरूण धवन के अपोजिट वाली ‘कुली नंबर 1’ उनके कैरियर में सब कुछ ठीक कर देगी लेकिन बड़े पर्दे के लिए बनाई गई इस फिल्म को कोरोना के कारण ओ.टी.टी. प्लेटफार्म के लिए अमेजन प्राइम पर रिलीज करना पड़ा लेकिन वहां भी फिल्म आॅडियंस को लुभाने में नाकाम साबित हुई।


फीचर डेस्क Dainik Janwani

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: सहेली के पेट में छिपा है खुशी की मौत का राज

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: जानी थाना क्षेत्र टिमकिया में मिले...

Meerut News: नालों की गंदगी, सीएम ग्रिड सड़क निर्माण धीमा देख भड़के प्रमुख सचिव

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: प्रदेश के प्रमुख सचिव नगर विकास...

Muzaffarnagar News: एसडीएम निकिता शर्मा का अवैध खनन पर कड़ा प्रहार

जनवाणी संवाददाता |मुजफ्फरनगर: तहसील सदर के गांव नारा के...
spot_imgspot_img