Tuesday, December 31, 2024
- Advertisement -

डकैती में शामिल सर्राफ समेत आठ बदमाश गिरफ्तार

  • गांव हरसाना में पुलिसकर्मी बनकर मकान में घुसे थे बदमाश
  • लाखों रुपये के सोने-चांदी के जवेरात आदि लूटकर हुए थे फरार

जनवाणी संवाददाता  |

झिंझाना: बुधवार झिंझाना थाना परिसर में प्रेसवार्ता में सीओ जितेंद्र सिंह ने बताया कि आठ जनवरी की रात्रि को गांव हरसाना में सुनील पुत्र हरफूल के घर में घुसकर बदमाशों ने परिवार के सभी सदस्यों को हथियारों के बल पर आतंकित करते हुए बंधक बना लिया था।

बदमाशों ने वहां से सोने-चांदी के जेवरात और अन्य सामान लूट लिया था। जिसकी सूचना पीड़ित परिवार ने पुलिस को दी थी। पीड़ितों ने बताया था कि बदमाश खुद को पुलिस बताकर घर में घुसे थे। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

जिसमें एक मार्च की रात में पुलिस ने रंगाना के जंगल से राजेन्द्र पुत्र फूलसिंह निवासी मोहल्ला माजरा झिंझाना, जितेन्द्र पुत्र नवाब निवासी लहरीपुर भमेडी शाहपुर झिंझाना, शौकीन पुत्र यामीन, साबिर पुत्र राशिद मौहल्ला सफीपुर पट्टी, दिलशाद पुत्र शाहिद निवासी नई बस्ती, आशू पुत्र इस्लाम चंधेडी रोड, इमरान उर्फ खलीफा पुत्र युसूफ नई बस्ती, आमिर पुत्र तफजील लुहसाना रोड, कुलदीप सुनार पुत्र जीवन प्रकाश छोटा बाजार बुढ़ाना, जनपद मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से दो अवैध तमंचे व चार जिंदा कारतूस सहित सोने चांदी के जेवरात बरामद किए है। घटना में शामिल आठ लोग थे जो लूट का माल बुढ़ाना में सर्राफ कुलदीप को बेचते थे।

पकड़े गए बदमाशों पर जिसमें राजेन्द्र पर संगीन धाराओं में 16 मुकदमें दर्ज है और वह झिंझाना थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। इमरान पर 10 मुकदमें, दिलशाद पर आठ मुकदमें संगीन धाराओं में दर्ज है। बाकी बदमाशों पर दो से तीन मुकदमें है।

सीओ कैराना जितेन्द्र सिंह ने बताया आठ जनवरी को हरसाना निवासी सुनील के घर में अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट की घटना की गई थी। जिसमें मुकदमा दर्ज कर झिंझाना पुलिस, स्वाट, सर्विलांस टीम सहित खुलासे को लेकर तीन टीम गठित की गई थी। जिसमें मंगलवार को रंगाना के जंगल में संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, दो घायल

जनवाणी संवाददाता | बिजनौर: नैनीताल देहरादून नेशनल हाईवे पर शेरकोट...

Latest Job: यूको बैंक ने निकाली इन पदों पर भर्ती,यहां जानें कैसे करें आवेदन और लास्ट डेट

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img