Sunday, July 20, 2025
- Advertisement -

दान की संतुष्टि

SAMVAD


मां पार्वतीजी ने भूखे भर्तृहरि भक्त को श्मशान में मृतक के पिंड दान के आटे से चिता की अग्नि पर रोटी सेंकते हुए देखकर वे शंकरजी के पास गर्इं और कहने लगीं, भगवन! आपका कम-से-कम अनन्य भक्त के लिए भोजन की उचित व्यवस्था तो करनी चाहिए। महादेव ने हंसते हुए कहा, ऐसे भक्तों के लिए मेरा द्वार सदैव खुला रहता है। पर वह आना ही कहां चाहते हैं, बताओ मैं क्या करूं? मां भवानी आश्चर्य से बोलीं, तो क्या आपके भक्तों को भोजन की आवश्यकता नहीं होती? श्रीशिवजी ने कहा, तुम स्वयं ही जाकर क्यों न पूछ लेतीं।

मां पार्वती भिखारिन का वेश बनाकर भर्तृहरि के पास पहुंचीं और बोलीं, बेटा! मैं पिछले कई दिन से भूखी हूं। क्या मुझे भी कुछ खाने को देगा? भर्तृहरि ने केवल चार रोटियां सेंकी थीं, उनमें से दो बुढ़िया माता के हाथ पर रख दीं। शेष दो रोटियों को अपने लिए रखा था कि भिखारिन ने दीन भाव से निवेदन किया, बेटा! मेरा बूढ़ा पति भी है, उसे भी कई दिन से खाने को नहीं मिला है। भर्तृहरि ने शेष दोनों रोटियां भी भिखारिन को दे दीं और पानी पी कर वहां से जाने लगा।

तभी आवाज सुनाई दी, वत्स! तुम कहां जा रहे हो? भर्तृहरि ने पीछे मुड़ कर देखा तो माता पार्वती खड़े हुए पाया। माता बोलीं, मैं तुम्हारी साधना से बहुत प्रसन्न हूं। तुम्हें जो वरदान मांगना हो मांगो। भर्तृहरि ने श्रद्धापूर्वक सिर झुकाया और कहा, यदि आप प्रसन्न हैं तो यह वर दें कि जो कुछ मुझे मिले उसे दीन-दु:खियों के लिए लगाता रहूं और हर स्थिति में बिना मन को विचलित किए शांति पूर्वक रह सकूं। भगवान शंकर ने मुस्कराते हुए कहा, भद्रे! मेरे भक्त इसलिए दरिद्र नहीं रहते, क्योंकि भक्ति के साथ जुड़ी उदारता उनसे दान कराती रहती हैं और वे खाली हाथ रहकर भी आत्मिक संपन्नता के साथ सन्तुष्ट रहते हैं।
                                                                                        प्रस्तुति : राजेंद्र कुमार शर्मा


janwani address 8

What’s your Reaction?
+1
0
+1
4
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: कांवड़िये ऐसा काम ना करें, जो शरारती तत्व मुद्दा बनाएं: योगी

जनवाणी संवाददाता |मोदीपुरम: कांवड़ यात्रा भगवान शिव की भक्ति...

ED के वरिष्ठ अधिकारी कपिल राज का Resign, 16 वर्षों की सेवा के बाद अचानक लिया फैसला

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: देश के हाई-प्रोफाइल भ्रष्टाचार मामलों...
spot_imgspot_img