नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। एसबीआई यानि भारतीय स्टेट बैंक ने प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए हैं। जिन्होंने पंजीकृत कराया है वह उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्रीलिम्स प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को एसबीआई पीओ प्रारंभिक परीक्षा एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए अपना पंजीकरण नंबर या रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
कब होगी परीक्षा?
एसबीआई पीओ प्रारंभिक परीक्षा 8, 16, 24 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी। एसबीआई पीओ प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2025 में किसी भी विसंगति के मामले में उम्मीदवारों को तुरंत परीक्षा अधिकारियों से संपर्क करना होगा। परीक्षा केंद्र पर एसबीआई पीओ प्रीलिम्स एडमिट कार्ड और एक वैध फोटो पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट ले जाना अनिवार्य है।
इतने पदों पर होगी भर्ती
एसबीआई भर्ती अभियान का लक्ष्य 600 प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों को भरना है। इनमें अनारक्षित (UR) के लिए 240 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 158 पद, अनुसूचित जाति (SC) के लिए 87 पद, अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 57 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 58 पद शामिल हैं।
परीक्षा पैटर्न
एसबीआई पीओ प्रारंभिक परीक्षा में तीन खंड होंगे, जिसमें प्रारंभिक परीक्षा के लिए कुल 100 अंक आवंटित किए जाएंगे। परीक्षा कुल एक घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रत्येक खंड के लिए 20 मिनट आवंटित किए जाएंगे। उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
- एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in. पर जाएं।
- होमपेज पर ‘SBI PO Prelims Admit Card’ लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा।
- यहां मांगी गई जानकारी दर्ज करके सबमिट कर दें।
- अब अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।