Wednesday, May 28, 2025
- Advertisement -

शीत लहर और कड़ाके ठंड के बीच शीतकालीन अवकाश के बाद आज खुले स्कूल, असमंजस में हैं अभिभावक

जनवाणी ब्यूरो |

देहरादून: एक जनवरी से शीतकालीन अवकाश के बाद स्कूल आज से पूरी तरह खुल जाएंगे। स्कूलों के खुलने पर छोटे बच्चों की परेशानी हो सकती है। अभी कोहरे और कड़ाके की ठंड बरकरार है। ऐसे में अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने के लिए असमंजस में फंस गए हैं।

सोमवार यानी आज शहर के सभी निजी और सरकारी स्कूल खोले जा रहे हैं। घना कोहरा और ठंड बरकरार होने से अभिभावक चिंतित हैं। अभिभावक सतेंद्र सिंह, मनोज गुसाईं, प्रिया, टीना सैनी, नीलेश आदि का कहना है कि सुबह काफी ठंड पड़ रही है। ऐसे में बच्चों को स्कूल भेजने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं।

एक जनवरी से 14 जनवरी तक सभी निजी और सरकारी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश शुरू हो गए थे। इसके बाद 14 तक मौसम साफ होने के बजाय बिगड़ता चला गया। ऐसे में स्कूलों में अवकाश भी बढ़ते गया। लगातार स्कूल बंद होने से निजी स्कूल संचालकों ने छात्राें को ऑनलाइन होम वर्क देना शुरू कर दिया था। वहीं 26 जनवरी के अवकाश के बाद कुछ निजी स्कूल अगले दिन खोले गए थे। जबकि अधिकांश स्कूल संचालकों शनिवार का भी अवकाश घोषित कर सोमवार से स्कूल नियत समय पर खोलने का निर्णय लिया था।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img