Sunday, May 11, 2025
- Advertisement -

होंडा सिटी कार से स्कार्पियो सवार चालक ने मारी टक्कर, हालत गंभीर

  • इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के वसुंधरा में हुआ हादसा, चालक फरार

जनवाणी संवाददाता |

गाजियाबाद: इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के वसुंधरा में होंडा सिटी कार में रविवार की दोपहर स्कार्पियो सवार चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जहां होंडा सिटी कार आगे से पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई, वही उसमें सवार चालक के गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे के बाद जहां स्कार्पियो सवार चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया, वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस आगे की कार्रवाई में लगी है।

सड़क हादसा रविवार की दोपहर वसुंधरा में स्थित अर्वाचीन स्कूल के सामने हुआ। बताया गया है कि वसुंधरा निवासी 24 वर्षीय हर्षित अपनी होंडा सिटी कार से जा रहे थे। जैसे ही वह अर्वाचीन स्कूल के निकट पहुंचे तो उनकी गाड़ी में स्कार्पियो सवार चालक ने टक्कर मार दी।

टक्कर लगने के बाद जहां होंडा सिटी कार का अगला हिस्सा पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं हर्षित गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके से स्कार्पियो सवार चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला, उधर हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।

पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर घायल को तत्काल निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया। इंदिरापुरम कोतवाल योगेंद्र सिंह ने बताया कि घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। स्कॉर्पियो को कब्जे में ले लिया गया है और उसके नंबर के आधार पर गाड़ी मलिक के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: सड़क पर गिरे पेड़ से बचने की कोशिश में कार हादसे का शिकार, गड्ढे में गिरी

जनवाणी संवाददाता |चांदपुर: क्षेत्र के गांव बागड़पुर के पास...

Weather Update: देशभर में बदला मौसम का मिजाज, कहीं भीषण गर्मी, कहीं बारिश का कहर

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारत के विभिन्न हिस्सों में...
spot_imgspot_img