Saturday, July 5, 2025
- Advertisement -

भगत लाइन के पास स्क्रैप व्यापारी को गोली मारी

  • बदमाशों ने व्यापारी को तीन गोलियां मारी लोगों ने घायल को कराया अस्पताल में भर्ती

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: सिविल लाइन थाना क्षेत्र मवाना रोड स्थित भगत लाइन के समीप बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने स्क्रैप व्यापारी पर पिस्टल से गालियां बरसा दी। व्यापारी को तीन गोली मारने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। घायल व्यापारी को स्थानीय लोगों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र जाकिर कालोनी गली नंबर-29 निवासी जलालुद्दीन मूल रुप से इंचौली मोहल्ला कुआं पट्टी के निवासी हैं। जलालुद्दीन का खैरनगर मेंं तांबे पीतल का स्क्रै प का काम है। वह 15 अगस्त को मंगलवार दोपहर इंचौली गांव से स्कूटी से शहर आ रहे थे। करीब एक बजे के आसपास बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाश पीछे से आये और जलालुद्दीन पर पिस्टल से फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए।

उधर फायरिंग में जलालुद्दीन के तीन गोलियां लगी और वह वहीं सड़क पर गिर पड़े। राह चलते लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायल व्यापारी को नजदीक ही जसवंत राय हॉस्पिटल में भर्ती कराया। डाक्टरों ने मंगलवार देर रात घायल का आपरेशन कर तीन गोलियां पीठ में से निकाली।

07 19

घटना की जानकारी पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी की। उधर परिजनों से भी पुलिस ने घटना की जानकारी की। पुलिस ने घटना में घायल के परिजनों से बात करने के बाद आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है।

भाई बिलाल का हुआ था मर्डर

परिजनों ने बताया कि जलालुद्दीन के बड़े भाई हाजी बिलाल की मई वर्ष 2022 में लोनी में गला काटकर हत्या कर दी गई थी। जिसमें बिलाल की पत्नी नाजमा जेल गई थी। हत्या के मुकदमे की पैरवी जलालुद्दीन कर रहे थे।

सीओ सिविल लाइन ने कई बेगुनाह को उठाया

सीओ सिविल लाइन अरविन्द चौरासिया ने जलालुददीन पर जानलेवा हमले के आरोप कई बेगुनाह युवकों को उठाकर अवैध हिरासत में रखा हुआ है। जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को पूछताछ के बहाने से उठाया गया है।

खैरनगर के दो युवक और एक महिला हिरासत में

पुलिस ने खैरनगर निवासी सलीम और अनस नाम के दो युवकों को हिरासत में लिया है। उधर हत्या के मुकदमे में दर्ज नाजमा को भी हिरासत में रखकर पूछताछ की है।

बाइक सवार बदमाशों ने युवक को गोली मारी

मेरठ: लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र किदवई नगर में बाइक सवार दो बदमाशों ने चाय की दुकान पर बैठे एक युवक पर फायरिंग कर दी। युवक दुकान से बाहर की ओर जान बचाकर भागा तो एक गोली उसके कंधे में लग गई। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र किदवई नगर निवासी इमरान पुत्र रहीम भड़भूजे का काम करता है। वह मंगलवार की रात को किदवई नगर स्थित एक चाय की दुकान में बैठा था।

09 15

बाइक पर सवार दो युवक आये और आते ही चाय की दुकान पर बैठे युवक पर पिस्टल से फायरिंग कर दी। इमरान अपने ऊपर फायरिंग होता देख बाहर की ओर भागा। फायरिंग के दौरान भागते हुए इमरान के कंधे में एक गोली लगी और वह वहीं गिर गया। इस बीच फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े। लोगों के आने पर बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए।

लोगों ने इमरान को घायलावस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित की ओर से बदमाशों के खिलाफ लिसाड़ी गेट थाने पर तहरीर दी गई है। घटना की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से जानकारी की। घायल इमरान का कहना है कि उसकी किसी से रंजिश नहीं है। गोली मारने वालों को वह नहीं जानता।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Chhattisgarh News: बीजापुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर मुठभेड़, डीआरजी की संयुक्त टीम को सफलता

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के बीजापुर और दंतेवाड़ा...

Delhi News: दक्षिणपुरी में एक ही कमरे में तीन लोगों की संदिग्ध मौत, एसी गैस लीक होने की आशंका

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके...

Latest Job: ब्रिज कॉर्पोरेशन लिमिटेड में नौकरी का सुनहरा मौका, 57 पदों पर निकली वैकेंसी

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Shamli News: कनियान गांव के जंगल में तेंदुए का शव मिलने से हडकंप

जनवाणी संवाददाता |कांधला: गांव कनियान के जंगल में एक...
spot_imgspot_img