Monday, July 1, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutभूमाफिया, शराब माफिया के खिलाफ कसा जाएगा शिकंजा

भूमाफिया, शराब माफिया के खिलाफ कसा जाएगा शिकंजा

- Advertisement -
  • कमिश्नर और आईजी की अध्यक्षता में हुई बैठक

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: सोमवार को आयुक्त सभागार में आयुक्त सुरेन्द्र सिंह व आईजी प्रवीण कुमार ने समस्त मंडल भर के डीएम एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों के साथ अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था संबंधी मंडलीय समीक्षा की। कानून एवं शांति व्यवस्था मंडलीय समीक्षा बैठक में लूट, हत्या, पोस्को, एससीएसटी अत्याचार, महिला उत्पीड़न, गोवध, आबकारी सशस्त्र आदि से संबंधित आपराधिक कृत्यों के संबंध में की गयी कार्रवाई की समीक्षा करते हुये निर्देशित किया।

किसी भी एक ही प्रकार की घटना में अलग-अलग कारणों से आपराधिक कृत्यों को अंजाम दिया जाता है। इसलिए संबंधित प्रत्येक घटना के अनुसार वर्गीकरण करके उसके अनुसार विश्लेषण एवं मैपिंग करते हुये कार्रवाई करें। अवैध पार्किंग के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाए। मंडल में लूट आदि की घटनाओं को रोकने के लिए बड़े स्तर पर कार्रवाई की जा रही है।

06 22

आगे भी समस्त संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि ऐसे क्षेत्र जहां पर लूट, छिनेती, महिला उत्पीड़न जैसे आपराधिक कृत्यों को अंजाम दिया जाता है। ऐसे क्षेत्रों की मैपिंग एवं चिन्हांकन करते हुये विश्लेषणपरक कार्रवाई की जाये तथा ऐसे समस्त स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाने की कार्रवाई की जाये। प्रत्येक जनपदवार गैंगस्टर, गुंडा एक्ट, रासुका, एनएसए आदि की समीक्षा करते हुए जिला स्तर पर कार्रवाई करने के निर्देश दिये।

यह भी निर्देशित किया गया कि भू-माफिया, शराब माफिया एवं अपराधिक कृत्यों में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई प्रभावी तौर पर की जाये। अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार आपराधिक कृत्यों के संबंध में समीक्षा करते हुये निर्देशित किया गया कि ऐसे पीड़ित व्यक्ति को लाभ की राशि का भुगतान ससमय किया जाये। अवैध आॅटो स्टैंड पार्किंग के विरुद्ध अभियान चलाकर संबंधित नगर पालिका, नगर पंचायत के साथ समन्वय स्थापित कर कब्जामुक्त कराने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाये। इस अवसर पर समस्त मंडलीय जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments