जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: पाकिस्तान द्वारा भारत पर किए गए ड्रोन हमले के बाद देशभर के हवाई अड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। गृह मंत्रालय और सुरक्षा एजेंसियों के निर्देश के बाद सिविल एविएशन विभाग ने नई एडवाइजरी जारी करते हुए यात्रियों से आग्रह किया है कि वे एयरपोर्ट पर समय से पहले पहुंचें और कड़े सुरक्षा जांच के लिए तैयार रहें।
उड़ान से कम से कम तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंचें
एयर इंडिया, आकासा, इंडिगो और स्पाइसजेट जैसी प्रमुख एयरलाइंस ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी उड़ान से कम से कम तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंचें, ताकि सुरक्षा जांच में लगने वाले अतिरिक्त समय का प्रबंधन किया जा सके।
8 मई 2025 को या उससे पहले की गई बुकिंग 22 मई 2025 तक श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला, बीकानेर, जोधपुर, किशनगढ़ और राजकोट से आने-जाने के लिए यात्रा के लिए बदलाव/रद्दीकरण शुल्क माफी के लिए पात्र हैं: इंडिगो pic.twitter.com/Gqk2e9Fg2n
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2025
कैरी-ऑन बैग की सीमा को 7 किलो
आकासा एयरलाइन ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए यात्रियों के कैरी-ऑन बैग की सीमा को 7 किलो तक सीमित कर दिया है। एयरलाइंस का कहना है कि यह फैसला सुरक्षा प्रक्रिया को तेज और सुगम बनाने के उद्देश्य से लिया गया है।
स्पाइसजेट ने यात्रा संबंधी एडवाइजरी जारी की।
एयरलाइन ने ट्वीट किया, “सभी हवाई अड्डों पर सुरक्षा उपायों को बढ़ाने के मद्देनजर, यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे प्रस्थान से कम से कम 3 घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंचें ताकि चेक-इन और बोर्डिंग प्रक्रिया सुचारू रूप से चल सके।” pic.twitter.com/rzUhw2E37z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2025
महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर निगरानी बढ़ा दी
सुरक्षा एजेंसियों ने भीड़भाड़ वाले इलाकों और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर निगरानी बढ़ा दी है। ड्रोन हमले के मद्देनजर हवाई अड्डों सहित सभी प्रमुख परिवहन केंद्रों पर हाई अलर्ट जारी है।
स्पाइसजेट ने यात्रा संबंधी एडवाइजरी जारी की।
एयरलाइन ने ट्वीट किया, “सभी हवाई अड्डों पर सुरक्षा उपायों को बढ़ाने के मद्देनजर, यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे प्रस्थान से कम से कम 3 घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंचें ताकि चेक-इन और बोर्डिंग प्रक्रिया सुचारू रूप से चल सके।” pic.twitter.com/rzUhw2E37z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2025
दिल्ली एयरपोर्ट का बयान
दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया कि एयरपोर्ट पर कामकाज सामान्य है, हालांकि कुछ उड़ानों पर एयरस्पेस प्रतिबंधों और सुरक्षा कारणों से असर पड़ा है। यात्रियों से आग्रह किया गया है कि वे अपनी उड़ानों की जानकारी एयरलाइन से पुष्टि कर लें और तभी एयरपोर्ट आएं।
इंडिगो ने यात्रा संबंधी एडवाइजरी जारी की है।
एयरलाइन ने ट्वीट किया, “इन असाधारण समय में, सभी हवाई अड्डों पर सुरक्षा के कड़े उपाय किए जा रहे हैं। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि सुरक्षा जांच और औपचारिकताओं के लिए अपनी यात्रा के लिए कुछ अतिरिक्त समय दें। हम आपकी समझदारी और सहयोग की… pic.twitter.com/7u4eA7QkY8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2025
देशभर में कई एयरपोर्ट्स बंद
ड्रोन हमले और बढ़ते तनाव को देखते हुए केंद्र सरकार पहले ही 8 राज्यों के 29 एयरपोर्ट्स को 9 मई तक के लिए बंद कर चुकी है। इनमें जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश शामिल हैं।
Passenger Advisory issued at 10:25 Hours#DelhiAirport #PassengerAdvisory #DELAdvisory pic.twitter.com/J1seHhBSXD
— Delhi Airport (@DelhiAirport) May 9, 2025
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर भी असर
गुरुवार को भारत में 430 फ्लाइट्स रद्द की गईं, जो देश की दैनिक उड़ानों का लगभग 3% हिस्सा है। पाकिस्तान में भी हालात गंभीर हैं, जहां 147 उड़ानें रद्द की गई हैं, जो वहां की दैनिक फ्लाइट्स का 17% है।
अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए
गृह मंत्री अमित शाह ने एयरपोर्ट्स की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर CISF के डायरेक्टर जनरल से विशेष बातचीत की है। देश के सभी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू हवाई अड्डों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। उधर पंजाब, जम्मू-कश्मीर सहित कई राज्यों में सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। सुरक्षा कारणों से प्रशासन ने यह कदम उठाया है।
एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में खलबली
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारत ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी, जिसमें 100 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की खबर है। उसके बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है।