Friday, May 30, 2025
- Advertisement -

High Alert: ड्रोन हमले के बाद देशभर में सुरक्षा कड़ी, एयरपोर्ट पर सख्ती बढ़ी; एयरलाइंस ने जारी की सलाह

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: पाकिस्तान द्वारा भारत पर किए गए ड्रोन हमले के बाद देशभर के हवाई अड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। गृह मंत्रालय और सुरक्षा एजेंसियों के निर्देश के बाद सिविल एविएशन विभाग ने नई एडवाइजरी जारी करते हुए यात्रियों से आग्रह किया है कि वे एयरपोर्ट पर समय से पहले पहुंचें और कड़े सुरक्षा जांच के लिए तैयार रहें।

उड़ान से कम से कम तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंचें

एयर इंडिया, आकासा, इंडिगो और स्पाइसजेट जैसी प्रमुख एयरलाइंस ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी उड़ान से कम से कम तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंचें, ताकि सुरक्षा जांच में लगने वाले अतिरिक्त समय का प्रबंधन किया जा सके।

कैरी-ऑन बैग की सीमा को 7 किलो

आकासा एयरलाइन ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए यात्रियों के कैरी-ऑन बैग की सीमा को 7 किलो तक सीमित कर दिया है। एयरलाइंस का कहना है कि यह फैसला सुरक्षा प्रक्रिया को तेज और सुगम बनाने के उद्देश्य से लिया गया है।

महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर निगरानी बढ़ा दी

सुरक्षा एजेंसियों ने भीड़भाड़ वाले इलाकों और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर निगरानी बढ़ा दी है। ड्रोन हमले के मद्देनजर हवाई अड्डों सहित सभी प्रमुख परिवहन केंद्रों पर हाई अलर्ट जारी है।

दिल्ली एयरपोर्ट का बयान

दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया कि एयरपोर्ट पर कामकाज सामान्य है, हालांकि कुछ उड़ानों पर एयरस्पेस प्रतिबंधों और सुरक्षा कारणों से असर पड़ा है। यात्रियों से आग्रह किया गया है कि वे अपनी उड़ानों की जानकारी एयरलाइन से पुष्टि कर लें और तभी एयरपोर्ट आएं।

देशभर में कई एयरपोर्ट्स बंद

ड्रोन हमले और बढ़ते तनाव को देखते हुए केंद्र सरकार पहले ही 8 राज्यों के 29 एयरपोर्ट्स को 9 मई तक के लिए बंद कर चुकी है। इनमें जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश शामिल हैं।

 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर भी असर

गुरुवार को भारत में 430 फ्लाइट्स रद्द की गईं, जो देश की दैनिक उड़ानों का लगभग 3% हिस्सा है। पाकिस्तान में भी हालात गंभीर हैं, जहां 147 उड़ानें रद्द की गई हैं, जो वहां की दैनिक फ्लाइट्स का 17% है।

अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए

गृह मंत्री अमित शाह ने एयरपोर्ट्स की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर CISF के डायरेक्टर जनरल से विशेष बातचीत की है। देश के सभी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू हवाई अड्डों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। उधर पंजाब, जम्मू-कश्मीर सहित कई राज्यों में सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। सुरक्षा कारणों से प्रशासन ने यह कदम उठाया है।

एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में खलबली

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारत ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी, जिसमें 100 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की खबर है। उसके बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: दहेज लोधी पति ने महिला को गला दबाकर उतारा मौत के घाट

जनवाणी संवाददाता मेरठ: ब्रह्मपुरी के गौतम नगर में बुधवार की...

Saharanpur News: सहारनपुर पुलिस की हुई वाहन चोरों से मुठभेड़ गोली लगने से एक बदमाश घायल

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: कुतुबशेर थाना पुलिस की शातिर वाहन...
spot_imgspot_img