नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। आज ओम राउत द्वारा निर्देशित फिल्म ‘आदिपुरुष’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। पहले दिन एक्टर प्रभास, कृति सेनॉन को भगवान राम और सीता के अवतार में देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी हैं।
इस नए युग की रामायण को देख दर्शक ट्विटर पर जबरदस्त रिएक्शन दे रहे हैं। तो आइये जानते हैं फिल्म ‘आदिपुरुष’ दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरने में कितनी कामयाब रही…
बता दें कि फिल्म आदिपुरुष में अल्लू अर्जुन का एक छोटा सा कैमियो है, जिसमें एक्टर वानर के लुक में नजर आ रहे हैं। वहीं दर्शक आदिपुरुष में अल्लू अर्जुन के रोल की भी काफी सराहना कर रहे हैं।
Enti Komedy AAh
Mana BBP editor evado doiradu #Adipurush team lo🔥
By the way First Half Adipupoindi 💥
Prefer only 3d n big screens 👍 pic.twitter.com/E3l17UnB6d— BBP (@AAthuZOOka) June 16, 2023
एक यूजर ने लिखा, ‘मूवी अच्छी थी, कुछ विजुअल्स थोड़े डल थे, लेकिन ओवरऑल वीएफएक्स बिग स्क्रीन पर अच्छे लग रहे थे। प्रभास अन्ना आपको फिल्म के लिए बहुत-बहुत मुबारकबाद।’ फिल्म देखने के बाद एक यूजर ने सलाह देते हुए लिखा, “हमारी आने वाली जनरेशन को भारतीय परंपरा के बारे में जानने दो। परिवार के साथ आदिपुरुष थिएटर में जाकर देखें”।
#Adipurush
Some movies shouldn’t be judged💯but just be appreciated.Adipurush is that film for this modern world💯🌟Apart from the dragged second half,movie has enough goosebumps moments for fans
Negatives:VFX is still half baked
Positives :Screenplay,Music
Rating :-4/5 🌟🌟🌟🌟 pic.twitter.com/qJ8L8xWeeP— Film Buff 🍿🎬 (@SsmbWorshipper) June 15, 2023
दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आदिपुरुष शानदार फिल्म है, एक ग्रेट बीजीएम के साथ फुल एंड फुल रोंगटे खड़े करने वाले सीन्स…प्रभास की एक्टिंग शानदार..अन्य कास्टिंग भी अच्छी की गई है…गाने बिग प्लस हैं…वीएफएक्स अच्छा नहीं है…कुल मिलाकर एक ब्लॉकबस्टर फिल्म।
एक और यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ये फिल्म इंडियन सिनेमा का गर्व है। प्रभास अन्ना की एक्टिंग जबरदस्त है। फिल्म के विजुअल्स बहुत ही शानदार हैं और थ्रीडी के शॉट्स तो नेक्स्ट लेवल हैं।’
बता दें कि ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ वाल्मिकी के महाकाव्य रामायण पर आधारित है। इस फिल्म में जहां एक्टर प्रभास भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं तो एक्ट्रेस कृति सेनन माता सीता का रोल निभा रही हैं। फिल्म में एक्टर सैफ अली खान रावण के किरदार में नजर आ रहे हैं। प्रोडक्शन भूषण कुमार की टी सीरीज ने किया है।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
1
+1
+1
+1
1