जनवाणी संवाददाता ।
कांधला (शामली): दंपति के बीच मामूली विवाद के बाद पति ने अपनी पत्नी और दो बच्चियों की हत्या करने के बाद उन्हें घर के आंगन में गड्ढा खोदकर दबा दिए। मां और बेटियों के लापता होने के बाद पुलिस को सूचना दी गई तो घटना से परदा उठ गया। पुलिस ने देर रात में गड्ढा खोदकर शवों को बरामद कर लिया है। पुलिस ने विवाहिता के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
शामली जनपद के थाना कांधला क्षेत्र के गांव गढ़ीदौलत निवासी दाऊद ने मंगलवार को थाने में तहरीर देते हुए बताया था कि उसके पुत्र फारूख ने उसकी पुत्रवधू व दो बच्चियों को पांच दिन से गायब कर रखा है और उनकी हत्या की आशंका जताई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जब मामले की जांच शुरू की और फारूख को हिरासत में लेकर सख्ताई से पूछताछ की तो पूरा मामला सामने आ गया। फारूख ने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी ताहिरा (32) व पुत्री आफरीन (12) की गोली मारकर हत्या करना और 5 वर्षीय पुत्री शायरीन की गला दबाकर हत्या करने के बाद घर के आंगन में गड्डा खोद कर दबाने की बात बताई।
फारूख की बात सुनकर पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कांधला समेत तीन थानों की पुलिस, सीओ, एडिशनल एसपी और एसपी देर रात को मौके पर पहुंचे। एसपी की मौजूदगी में देर रात में आरोपी के बताए गए स्थान पर घर के आंगन में गड्ढा खोदकर शवों को बरामद कर लिया गया है। पुलिस शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।



