- 50 जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए
जनवाणी संवाददाता |
नजीबाबाद: शीत लहर को देखते हुए नगर के समाज सेवी विवेक अग्रवाल सर्राफ ने जरूरतमंद निर्धन लोगों को 50 कंबल वितरित किए। इस मौके पर मुख्य अतिथि सीओ गजेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा करना पुण्य का कार्य है। समाज के सक्षम लोगों को इस प्रकार के सेवा कार्यों में भागीदारी करनी चाहिए।
बुधवार को चौक बाजार स्थित राज ज्वैर्ल्स पर आयोजित कंबल वितरण समारोह में सीओ गजेन्द्र पाल सिंह ने आगे कहा कि कड़ाके की सर्दी में जरूरतमंदों की सेवा करना सबसे बड़ी पूजा है। हमें ऐसे जरूरतमंदों को चिन्हित कर उनकी सेवा को आगे आ कर सेवा करनी चाहिए।
उन्होंने राज ज्वैर्ल्स के स्वामी विवेक अग्रवाल व उनके परिवार की सेवा भावना की सराहना की। वहीं कोतवाल सत्य प्रकाश सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन से समाज के और लोगों को भी इसकी प्ररेणा मिलेगी। इस मौके पर गांव अलीपुरा, महावतपुर,मुस्सेपुर व नजीबाबाद क्षेत्र के 50 जरूरतमंदों को कबंल वितरित किए गए।
इस मौके पर विवेक अग्रवाल ने आगे भी ऐसे आयोजन करने का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम में यश अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, स्नेह अग्रवाल, महेन्द्र कुमार, नरेन्द्र वर्मा, अमित यादव, कुलदीप सिंह आदि मौजूद रहे।