- 10 किमी तक के एरिया में रेंगते हुए नजर आए वाहन
- चिलचिलाती और उमस भरी भीषण गर्मी में बिलबिलाएं यात्रियों में मचा हाहाकार
जनवाणी संवाददाता |
मोदीपुरम: एनएच-58 स्थित शनिवार को सिवाया टोल प्लाजा पर भयंकर जाम लगा। जाम में फंसे होने के कारण 10 किमी तक के एरिया तक वाहन रेंगते हुए नजर आए। टोल पर जाम लगने के कारण लोग गर्मी में फंसे होने के कारण बिलबिला गए। तपती गर्मी में लोग जाम में फंसे होने के कारण अपने-अपने वाहन से बाहर निकल आए। हालांकि हाइवे पर सुबह से शुुरू हुआ यह जाम रात तक जारी रहा।
मई माह में सैलानियों की तादाद बढ़ जाती है। ऐसे में लोग पहाड़ों की ओर अपना रुख कर लेते हैं। छुटिट्यां बिताने के लिए लोग उत्तराखंड की ओर चले जाते हैं। जिसके चलते हाइवे पर वाहनों की तादाद में बढ़ोतरी हो जाती है। वाहनों की तादाद बढ़ने के कारण सिवाया टोल प्लाजा पर भयंकर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। जिसके चलते शनिवार सुबह से ही भयंकर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।
जाम लगने के कारण लोगों को परेशानी होने लगी। प्लाजा पर सुबह से ही वाहन रेंगते हुए नजर आए। इन वाहनों को नि कालने के लिए प्लाजा पर क ोई भी बंदोबस्त नहीं दिखाई दिए हैं। जिसके चलते लोग तपती गर्मी में पसीना-पसीना हो गए और लोगों का हाल बेहाल हो गया।
अनट्रेंड कर्मचारियों से लगता है जाम
टोल प्लाजा पर अनट्रेंड कर्मचारियों के कारण अमूमन जाम लगता है। यह कर्मचारी वाहनों को निकालने में देरी करते हैं। क्योंकि इन कर्मचारियों पर कम्प्यूटर चलाना नहीं आता है और यह कर्मचारी जाम लगवाने में अहम् भूिमका भी निभाते हैं।
वीआईपी लाइन न होना भी बनी परेशानी
टोल प्लाजा पर वीआईपी लाइन न होने के कारण लोगों को परेशानी से जूझना पड़ता है। एंबुलेंस भी जाम में फस जाती है और वीआईपी लोग भी फंसे रहते हैं। ऐसे में वीआईपी लाइन का होना भी बेहद लाजिमी ही है।
बैठक में 29 अवैध कट और ब्लैक स्पॉट की सूची पेश
मेरठ: शनिवार को विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहुत की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी को 29 अनआॅथोराइज्ड कट तथा ब्लैक स्पॉट की सूची उपलब्ध कराई गई। जिसके क्रम में उन्होंने निर्देशित किया कि भविष्य में यदि कहीं अवैध कट बनाए जाएं तो उनको तत्काल बंद कराया जाए। टीम बनाकर ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण करें, तथा उनके समाधान के लिए आवश्यक कार्रवाई करें। वाहन चालकों के नेत्र तथा ब्लड प्रेशर की जांच की जाए।
पूर्व में दिए गए निर्देशों के क्रम में संबंधित अधिकारी ने बताया कि ब्लैक स्पॉट के आसपास तैनात एम्बुलेंसों की समय-समय पर चेकिंग कराई जा रही है। उन्होंने जेल चुंगी से विक्टोरिया पार्क जाने वाले मार्ग तथा जेल चुंगी से किला मार्ग पर 100 मीटर तक डिवाइडर बनाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कार डिवाइडर पर चढ़कर पलटी, बड़ा हादसा टला
मेरठ: गढ़ रोड पर आंबेडकर कालेज के समीप नशे में धुत एक चालक ने वेगनआर कार को डिवाइडर पर चढ़ा दिया। जिससे वह पलट गयी। कार की चपेट में कई लोग आते-आते रह गए। लोगों ने किसी तरह कार को सीधा किया और पुलिस को सूचना दी। मेडिकल पुलिस कार और नशे मेें धुत चालक को साथ ले गई। घटना रात करीब पौने नौ बजे की है। तेजगढ़ी चौराहे की तरफ से आ रही एक वेगनआर कार आंबेडकर कालेज के समीप पेट्रोल पंप के सामने अचानक डिवाइडर पर चढ़कर पलट गयी।
कार की चपेट में कई लोग आते आते रह गए। इससे बड़ा हादसा हो सकता था। लोगों की भीड़ लग गयी और किसी तरह से कार को सीधा किया गया और उसमें से चालक को बाहर निकाला गया। वह नशे में धुत था और कार में शराब की बोतल भी पड़ी थी। सूचना मिलने पर मेडिकल थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और कार व चालक को साथ ले गई। इसके चलते मौके पर काफी देर तक अफरातफरी का आलम रहा।