Saturday, May 17, 2025
- Advertisement -

देश पर 2 घंटे 9 मिनट ग्रहण का साया

  • 25 अक्टूबर को शाम 4 बजे से 6 बजकर 9 मिनट तक होगा आंशिक सूर्य ग्रहण

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: दीपावली से अगले दिन 25 अक्टूबर को देश पर दो घंटे और नौ मिनट तक सूर्य ग्रहण का साया रहेगा। हालांकि यह ग्रहण आंशिक होगा, लेकिन वातावरण एवं आम आदमी पर इसका कोई न कोई असर जरूर पड़ेगा। इससे पूर्व इसी वर्ष 30 अप्रैल को सूर्य ग्रहण हुआ था, लेकिन भारत में यह दिखाई नहीं दिया था।

यह सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर को आइसलैंड से दोपहर 2 बजकर 29 मिनट पर शुरू होगा और शाम 6 बजकर 32 मिनट पर अरब सागर में खत्म होगा। इसी बीच शाम 4 बजे से 6 बजकर 9 मिनट तक भारत में भी आंशिक सूर्य ग्रहण पड़ेगा। हालांकि इसके बाद भारत में अगला सूर्य ग्रहण नौ साल बाद (21 मई 2031) को दिखाई देगा।

यह वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा जबकि 20 मार्च 2034 को देश में पूर्ण सूर्य ग्रहण पड़ेगा। 25 अक्टूबर को शाम 4 बजे से पड़ने वाले सूर्य ग्रहण का सूतक काल 12 घंटे पहले सुबह 4 बजे से शुरु हो जाएगा। इस दौरान मन्दिरों के कपाट बंद रहेंगे।

ग्रहण अवधि में होगा मंत्र जाप

पंडित दीपक शर्मा के अनुसार जितने समय सूर्य ग्रहण रहेगा उतने समय तक लोगों को चाहिए कि वो मंत्रों का जाप करें तथा ध्यान कीर्तन के साथ दान भी करें। वो कहते हैं कि इस सूर्य ग्रहण अवधि के दौरान मर्तियों को न छुएं ,खान पान से परहेज करें। बकौल पंडित दीपक शर्मा ग्रहण के बाद पूजा स्थल को गंगा जल छिड़क कर शुद्ध करें।

अस्तगफार और खुदा से तौबा करें

मदरसा मुजफ्फरिया तारापुरी के मुफ्ती सलमान खुर्शीद कहते हैं कि सूर्य ग्रहण के दौरान अस्तगफार की तसबीह पढ़े और खुदा से अपने गुनाहों की तौबा मांगे। इसके अलावा कुछ दुआएं हैं वो भी पढ़नी चाहिएं। सूर्य ग्रहण खुदा की नाराजगी का सबब माना जाता है। इस दौरान संयुक्त रुप से नमाज-ए-कुसूफ (विशेष नमाज) अदा की जाती है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzaffarnagar News: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील खतौली में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

जनवाणी संवाददाता|मुजफ्फरनगर: 17 मई 2025 को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा...

Muzaffarnagar News: पुलिस व जानलेवा हमला करने वाले के बीच मुठभेड़, आरोपी को गोली लगी

जनवाणी संवाददाता |मुजफ्फरनगर: थाना नई मंडी पुलिस ने एक...

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से हडकंप

जनवाणी संवाददाता |नानौता: संदिग्ध परिस्थितियों में बीती रात्रि मोबाइल...
spot_imgspot_img