जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: सलमान खान को अपने जन्मदिन पर फैन्स से खास विशेज मिलीं.. और, भाईजान के फैन्स को उनकी खास झलक। सारा बॉलीवुड भाईजान को विष करता हुआ भी नजर आया। वही सभी को एक बात ने बहुत हैरान किया। अब इसी बीच चर्चा हो रही है कि सलमान के जन्मदिन पर शाहरुख़ खान ने बधाई नही दी । आखिर, किंग खान ने सोशल मीडिया पर अपने खास दोस्त के लिए कोई विश पोस्ट क्यो नही की। ऐसे में, जब बीते दिन, शाहरुख ने ट्विटर X पर लोगों के लिए #AskSrk सेशन रखा.. तो, इसी दौरान, एक फैन ने उनसे भाईजान को बधाई देने की बात भी कह डाली।