नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बीते दिनों बॉलीवुड किंग खान यानि शाहरूख खान ने अपना 58वां जन्मदिन मनाया है। वहीं, जन्मदिवस के खास मौके पर एक्टर की झलक पाने के लिए फैंस की भारी भीड़ मन्नत के बाहर उमड़ी। इस बीच कुछ लोगों ने इसका मौका पाकर 30 से ज्यादा मोबाइल फोन चोरी कर लिए थे। जिसके बाद आरोपियों की जांच में मुंबई पुलिस जुट गई थी। वहीं अब पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मुंबई पुलिस के अनुसार, कल ‘मन्नत’ के बाहर जमा हुए फैन्स के 30 से ज्यादा मोबाइल फोन चोरी हो गए। चोरों ने शाहरुख खान के जन्मदिन पर उनकी एक झलक पाने के लिए वहां जुटी भीड़ का फायदा उठाया। बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज।
https://x.com/ANI/status/1720736436184641886?s=20
तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया
2 नवंबर को ‘मन्नत’ के बाहर इकट्ठा हुए प्रशंसकों के 30 से अधिक मोबाइल फोन की चोरी के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से नौ मोबाइल फोन बरामद हुए।
आरोपियों की पहचान शुभम जमनाप्रसाद, मोहम्मद अली और इमरान के रूप में हुई है।