Thursday, January 2, 2025
- Advertisement -

फिर एक दूसरे के करीब आए शालीन और टीना, फैंस हुए हैरान

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: टीवी का सबसे विवादित और धमाकेदार रियलिटी शो बिग बॉस 16 इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। सलमान खान के इस शो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। बीते एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट ने नए साल का स्वागत खास अंदाज में किया है। इस दौरान शो में कई रैपर्स आए थे।

वहीं एमसी स्टेन ने पहली बार बिग बॉस के घर में लाइव शो किया है। सभी लोगों को उनका गाना खूब पसंद आया। जब एमसी स्टेन परफॉर्म कर रहे थे तब शालीन भनोट और टीना दत्ता किसी और ही दुनिया में खोए हुए थे। दोनों सभी के सामने रोमांस कर रहे थे, जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 सामने आए वीडियो में एमसी स्टेन ने परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं। वही शालीन भनोट और टीना दत्ता सभी को भूल एक दूसरे पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। खास बात तो यह है कि शालीन ने अपना माइक तक उतार दिया था। फिर बिग बॉस ने उन्हें याद दिलाया कि अपना माइक फिर से पहन लें।

एमसी स्टेन ने भी ये कह दिया था कि शालीन और टीना एक दूसरे के साथ प्यार में हैं। इस क्लिप के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स एक्टिव हो गए हैं। जहां कई लो दोनों की जोड़ी की तारीफ कर रहे हैं। तो वहीं कई लोग इन दोनों को फेक बताते हुए जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

शालीन भनोट और टीना दत्ता को देख लोग कन्फयूज हो जाते हैं क्योंकि ये दोनों कभी एक दूसरे से लड़ते रहते हैं तो कभी एक दूसरे पर प्यार लुटाते हैं। वहीं शालीन और टीना हमेशा ये कहते नजर आते हैं कि दोनों दोस्त हैं। लेकिन कई दफा शालीन और टीना एक दूसरे के इतने करीब आ जाते हैं कि दोस्ती से बहुत ज्यादा लगने लगता हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

वी वन फाउंडेशन ने नव वर्ष पर सफाई और शिक्षा की परिचर्चा

जनवाणी संवाददाता | नई दिल्ली: एक तरफ जहां पूरा विश्व...

मेरठ की बेटी अन्नू रानी और पैरा खिलाड़ी प्रीति पाल को मिलेगा अर्जुन पुरस्कार

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन...
spot_imgspot_img