Wednesday, August 13, 2025
- Advertisement -

शमा सिकंदर ने कॅरियर के पीक पर छोड़ दिया था काम

फिल्म या टीवी इंडस्ट्री में अक्सर ऐसा देखा जाता है कि ज्यादातर एक्ट्रेसेस, एक्टर्स के मुकाबले कम समय तक काम कर पाती हैं। इसके पीछे शादी, फैमिली की जिम्मेदारियां या फिर दूसरे पर्सनल कारण हो सकते हैं। इन वजहों से उनकी करियर की रफ्तार काफी धीमी हो जाती है या रुक सी जाती है। हालांकि, ये बदलाव उनके पर्सनल डिसीजन और लाइफ की प्रयारोटिज पर भी निर्भर करता है, जो हर किसी के लिए अलग हो सकता है। ऐसी ही इस एक्ट्रेस ने भी कुछ ऐसे ही कारणों के चलते इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। हम यहां फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से लेकर अपने फैंस के बीच अपनी दमदार पहचान बनाने वाली खूबसूरत शमा सिकंदर की कर रहे हैं, जिन्होंने ‘मन’, ‘अंश’, ‘धूम धड़ाका’, ‘बालवीर’, ‘ये मेरी लाइफ है’ और ‘माया: स्लेव आॅफर हर डिजायर्स’ जैसे कई शोज और फिल्मों में काम किया है। वो 2000 के दशक की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार रह चुकी हैं, लेकिन फिर उन्होंने इंडस्ट्री से दूरी बना ली। शमा ने हाल ही में अपने इंटरव्यू में इस बारे में खुलासा करते हुए बताया कि काम इतना था कि उन्हें ब्रेक ही नहीं मिलता था।

एक्ट्रेस ने बताया कि इसी बढ़ते काम से उनके मेंटल हेल्छ पर बुरा असर पड़ रहा था। वे डिप्रेशन से जूझ रही थीं और सुसाइड करने की भी कोशिश की थी। शमा सिकंदर काफी समय से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से दूर हैं क्योंकि वो अपने काम से बर्नआउट महसूस कर रही थीं। इस दौरान उनके माता-पिता ने उन्हें बहुत सपोर्ट किया। शमा सिकंदर ने बताया, मुझे लगता है कि इंडस्ट्री में लोगों से बहुत सारी अनरियल उम्मीदें होती हैं। जब आप वही बनने लगते हैं जो लोग आपके बारे में सोचते हैं, तो आप धीरे-धीरे अंधेरे में खो जाते हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img