Tuesday, October 15, 2024
- Advertisement -

प्यार की प्यासी चाहत खन्ना

CineVadi

28 जुलाई 1986 को मुंबई में जन्मीं, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की मशहूर और खूबसूरत एक्ट्रेस चाहत खन्ना, एक्टिंग करियर से कहीं ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। फैमिली ड्रामा फिल्म ‘यात्रीज’ में नजर आने वाली चाहत खन्ना, जैकलिन फर्नांडीस अभिनीत फिल्म निर्माता श्याम रामसे की बेटी साशा द्वारा निर्देशित सुपरनैचुलर थ्रिलर फिल्म ‘वन वे’ का हिस्सा रह चुकी हैं। एक तरफ यदि चाहत का एक्टिंग करियर धीरे धीरे आकार ले रहा था तो दूसरी तरफ उनकी पर्सनल लाइफ में काफी उथल-पुथल शुरू हो चुकी थी। चाहत ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा हमेशा पर्सनल लाइफ को महत्व दिया। फिल्म एक्ट्रेस रेखा की लाइफ से बेहद इंस्पायर्ड प्यार की प्यासी, चाहत खन्ना ने अपनी जिंदगी में दो बार लाइफ पार्टनर चुने और दो शादियां कीं, लेकिन बदकिस्मती से इनमें से एक भी शादी टिक न सकी। हर बार उन्हें रिश्तों से बाहर आना पड़ा। शायद वो अपने मन माफिक जीवन साथी का चुनाव करने में बदकिस्मत साबित हु्ई।

2006 में महज 20 साल की उम्र में, चाहत खन्ना ने लंबी डेटिंग के बाद भारत नरसिंघानिया के साथ शादी की लेकिन परिस्थितियां कुछ ऐसी बनी कि, शादी के महज 07 महीने बाद ही, उन्हें भरत पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए अलग होना पड़ा। चाहत ने साल 2013 में दूसरी शादी, फरहान मिर्जा से की। इस शादी से उन्हें दो बेटियां हुर्इं। पहली बार की तरह इस बार भी चाहत और फरहान का रिश्ता लंबा नहीं चल पाया। फरहान पर मारपीट का आरोप लगाते हुए चाहत 2018 में एक बार फिर अपनी दूसरी शादी से भी बाहर आ गर्इं। फरहान को तलाक देने के बाद चाहत ने अपनी दोनों बेटियों की परवरिश खुद ही की। चाहत खन्ना ने जैसे तैसे खुद को संभाला और एक्टिंग में वापसी करते हुए कुछ पॉपुलर शोज में नजर आईं। उन्हें टीवी के सुपर हिट शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ और ‘कुबूल है’ के लिए जबर्दस्त सराहना मिली।

दो नाकाम शादियों का दर्द झेलने के बाद चाहत खन्ना का नाम महाठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ भी जुड़ा हालांकि इस रिलेशनशिप से चाहत लगातार इन्कार करती रही हैं। यदि चाहत खन्ना के पास्ट को देखें तो इस बात का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि प्यार के बिना वह ज्यादा वक्त तक नहीं रह सकती। यदि खबरों की मानें तो इन दिनों चाहत का दिल, एक्टर रोहन गंडोत्रा पर आया हुआ है। इस तरह की खबर आ रही है कि, दोनों कुछ समय से लिव इन रिलेशनशिप में हैं। अटकलें लगाई जा रही है कि बहुत जल्द चाहत खन्ना उम्र में 4 साल छोटे रोहन के साथ तीसरी शादी कर सकती हैं।

janwani address 6

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

केरल की वायनाड लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी प्रियंका गांधी

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: प्रियंका गांधी केरल की वायनाड...

Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में 13 और 20 नवंबर को होगा मतदान, 23 को आएंगे नतीजे

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने झारखंड विधानसभा...

Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होगा मतदान, 23 को आएंगे चुनाव परिणाम

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की...
spot_imgspot_img