Home Uttar Pradesh News Shamli Shamli News: धारदार हथियार से काटकर हिस्ट्रीशीटर की हत्या

Shamli News: धारदार हथियार से काटकर हिस्ट्रीशीटर की हत्या

0

जनवाणी संवाददाता |

झिंझाना: गांव अलाउद्दीन पुर में रवि पुत्र विजयपाल ने घर में घुसकर धारदार हथियार से 45 वर्षीय दरयावसिंह पुत्र भवानी की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले में जानकारी लेते हुए मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक हिस्ट्रीशीटर बदमाश था। जबकि आरोपी भी हिस्ट्रीशीटर बदमाश है।

रविवार की देर रात में झिंझाना क्षेत्र के गांव अलाउद्दीन पुर निवासी दरयावसिंह उम्र 45 वर्ष के घर में घुसकर गांव के ही रवि पुत्र विजयपाल ने धारदार हथियार से से हमला कर दिया।जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। हत्या करने के बाद हत्यारोपी बेखोफ गांव के बीच से हथियार लहराते हुए फरार हो गया।

दरयाव सिंह की हत्या से गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम,सीओ कैराना अमरदीप मौर्य व थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी जुटाते हुए मामले की छानबीन की। जिसके बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।बताया जा रहा है कि एक माह पूर्व भी दोनों का किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Exit mobile version