Home Uttar Pradesh News Shamli Shamli News: एसपी रामसेवक गौतम के निर्देशन पुलिस ने निकाली तिरंगा यात्रा

Shamli News: एसपी रामसेवक गौतम के निर्देशन पुलिस ने निकाली तिरंगा यात्रा

0

जनवाणी संवाददाता |

शामली: 78वें स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम के निर्देशन में शामली पुलिस ने तिरंगा यात्रा निकाली, जिसमें समस्त पुलिस बल ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और हर घर तिरंगा फहराने की अपील की। 13 से 15 अगस्त के मध्य स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान का कार्यक्रम आयोजित होना हैं।

जिसमें अमर शहीद स्मारकों पर ध्वजारोहण कर झंडा गीत एवं राष्ट्रीय गीतों का वादन करते हुए अमर शहीदों को भावपूर्ण विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। बुधवार को एसपी रामसेवक गौतम के नेतृत्व में थाना कोतवाली शामली, आदर्श मण्डी, महिला थाना के पुलिस बल द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अन्तर्गत राष्ट्रगान गाकर अमर शहीद सपूतों को भावपूर्ण विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

हर घर तिरंगा अभियान के तहत मुख्य मार्ग एवं विभिन्न मोहल्लों में तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा में क्षेत्राधिकारी नगर श्याम सिंह, प्रतिसार निरीक्षक व थाना प्रभारी मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Exit mobile version