करण जौहर ने बॉलीवुड में स्टार्स किडस को लॉंन्च कराने का जिम्मा ले रखा है। इसी कड़ी में वह अपने प्रोडक्शन हाउस की नई फिल्म ‘बेधडक’ से संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर को लॉन्च कर रहे हैं। इसमें शनाया के साथ लक्ष्य लालवानी और गुरफतेह पीरजादा भी नजर आएंगे। फिल्म में लक्ष्य करण का, शनाया निमरत और गुरफतेह अंगद का किरदार निभाएगे। करण जौहर ने ‘बेधडक’ के निर्देशन के लिए अपने सबसे ज्यादा भरोसेमंद शागिर्द शशांक खेतान को चुना है।
शनाया बेहद खूबसूरत हैं। उनका ग्लैमर तो ऐसा है जो देखने वालों की आंखों को चौंधिया देता है। अपनी खूबसूरती और शानदार फिगर को लेकर वह सोशल मीडिया पर लगातार सुर्खियां बटोरती रही हैं। सोशल मीडिया पर शनाया की खूबसूरत तस्वीरें काफी अधिक पसंद की जाती रही हैं। वहां उनके फालोअर्स की तादाद लाखों में है। अब तक वह कई ब्यूटी ब्रांड्स के लिए काम कर चुकी हैं। इसके अलावा वह अपनी कजिन जाह्नवी कपूर की लीड रोल वाली फिल्म ‘गुंजन सक्सेना’ में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुकी हैं।