Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
Homeधर्म ज्योतिषShardiya Navratri 2023: नवरात्रि में मां दुर्गा रोजाना इस आरती से करें...

Shardiya Navratri 2023: नवरात्रि में मां दुर्गा रोजाना इस आरती से करें प्रसन्न, सभी कष्ट होंगे दूर

- Advertisement -

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। शारदीय नवरात्रि के दिनों में भक्त पूजा करने के बाद माता रानी की आरती गाते हैं। माना जाता है कि, यदि पूजन के बाद आरती ना की जाए तो पूजा अधूरी रह जाती है। ऐसे में मा अम्बे की आरती को पूजा अर्चना के बाद जरूर करनी चाहिए। इससे माता का आर्शीवाद हम सभी बना रहता है। साथ ही जीवन में सुख समृद्धि मिलती है। हम आपके लिए माता रानी की एक और आरती लेख के माध्यम से लाएं हैं। यह आरती कुछ इस प्रकार है….

31 7

आरती जगजननी मैं तेरी गाऊं
(आरती जगजननी मैं तेरी गाऊं)

तुम बिन कौन सुने वरदाती
(तुम बिन कौन सुने वरदाती)
किस को जाकर विनय सुनाऊं
(आरती जगजननी मैं तेरी गाऊं
आरती जगजननी मैं तेरी गाऊं)

असुरों ने देवों को सताया
(असुरों ने देवों को सताया)
तुमने रूप धरा महामाया
(तुमने रूप धरा महामाया)
उसी रूप का मैं दर्शन चाहूँ
(आरती जगजननी मैं तेरी गाऊं
आरती जगजननी मैं तेरी गाऊं)

रक्तबीज मधु कैट्भ मारे
(रक्तबीज मधु कैट्भ मारे)
अपने भक्तों के काज सँवारे
(अपने भक्तों के काज सँवारे)
मैं भी तेरा दास कहाऊं
(आरती जगजननी मैं तेरी गाऊं
आरती जगजननी मैं तेरी गाऊं)

आरती तेरी करू वरदाती
(आरती तेरी करू वरदाती)
हृदय का दीपक, नैयनो की बाति
(हृदय का दीपक, नैयनो की बाति)
निसदिन प्रेम की ज्योति जगाऊं

(आरती जगजननी मैं तेरी गाऊं
आरती जगजननी मैं तेरी गाऊं)

ध्यानु भक्त तुम्हरा यश गाया
(ध्यानु भक्त तुम्हरा यश गाया)
जिस ध्याया माता, फल पाया
(जिस ध्याया माता, फल पाया)
मैं भी दर तेरे सीस झुकाऊं

(आरती जगजननी मैं तेरी गाऊं
आरती जगजननी मैं तेरी गाऊं
आरती जगजननी मैं तेरी गाऊं)

आरती तेरी जो कोई गावे
(आरती तेरी जो कोई गावे)
चमन सभी सुख सम्पति पावे
(चमन सभी सुख सम्पति पावे)
मैया चरण कमल रज चाहूँ

(आरती जगजननी मैं तेरी गाऊं
आरती जगजननी मैं तेरी गाऊं)

तुम बिन कौन सुने वरदाती
तुम बिन कौन सुने वरदाती
किस को जाकर विनय सुनाऊं

(आरती जगजननी मैं तेरी गाऊं
आरती जगजननी मैं तेरी गाऊं)

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments