Wednesday, July 3, 2024
- Advertisement -
Homeधर्म ज्योतिषShardiya Navratri 2023: नवरात्रि शुरू होने से पहले निपटा लें ये काम,...

Shardiya Navratri 2023: नवरात्रि शुरू होने से पहले निपटा लें ये काम, वरना नहीं मिलेगा देवी का आर्शीवाद, यहां जानें ये छ: नियम

- Advertisement -

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आने वाले कुछ ही दिनों में अश्विन माह में होने वाला महापर्व यानि शारदीय नवरात्रि शुरू हो जाएंगे। मां दुर्गा के इन पूरे नौ दिन भक्त पूरी श्रृद्धा और नियम से मनाएंगे। दरअसल,शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर 2023 से शुरू होने जा रहे हैं। ऐसे में व्रत रखने से पहले धार्मिक मान्यता के अनुसार कुछ नियम बताएं गए हैं। जिन्हें नवरात्रि से पहले करना होता है। इस लिए हम आपको आज नियम के ​बारे में बताने जा रहे हैं। इससे माता रानी की ​कृपा आप पर बनी रहेगी। साथ ही माता आपके सभी कष्टों को हर लेंगी।

41 6

नवरात्रि शुरू होने से पहले जरूर निपटा ले यें काम (complete your work before Navratri starts)

40 5

घर को करें शुद्ध (clean your home)

42 6

माता रानी की आराधना से एक दिन पहले अपने घर को शुद्ध कर लें। बता दें कि, नवरात्रि शुरू होने से पहले अपने घर को अच्छी तरह साफ कर लें। पूजा का स्थान सहित अपने घर के हर कोने को साफ करें। सफाई के बाद अपने घर को शुद्ध करना जरूरी है। साफ-सफाई के बाद पूरे घर में गंगा जल का छिड़काव करें।

ता​मसिक भोजन को हटा दें (remove all vengeful food)

43 6

अगर आपके रसोई में या घर में किसी भी प्रकार का तामसिक भोजन जैसे प्याज,लहसुन, अंडे आदि रखा है तो सफाई के समय ही उन्हे हटा दें।

एक दिन पहले कटाए बाल (cut your hair before Navratri)

44 7

यदि आप के बाल बढ़ रहे हैं तो बहतर होगा की आप नवरात्रि शुरू होने से पहले ही बाल कटवा लें। क्योंकि नवरात्रि के नौ दिनों के दौरान बाल काटना और दाड़ी हटवाना वर्जित माना गया है।

नाखून ना कटवाएं (do not cut your nails)

45 5

धार्मिक मान्याताओं के अनुसार, नवरात्रि के दौरान नाखून काटना भी वर्जित है, इसलिए नवरात्रि शुरू होने से पहले अपने नाखून काट लें।

देवी के स्वागत करें ये काम (do this work for welcome of Devi)

 

47 6

शारदीय नवारात्रि शुरू होने से एक दिन पहले माता रानी के स्वागत के लिए अपने मेन गेट पर स्वास्तिक बनाएं। इससे माता रानी की नजर आप सभी पर बनी रहेंगी।

पूरे नौ दिन व्रत करने से पहले करे ये काम (bought vrat ingredients before Navratri)

48 5

अगर आप पूरे नौ दिन का व्रत रखते हैं, तो ध्यान रखें कि नवरात्रि शुरू होने से पहले से ही कुट्टू का आटा, समा के चावल, साबूदाना, सेंधा नमक, आलू, मूंगफली आदि चीजें खरीद लें।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments