नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज गुरूवार को शेयर बाजार की शुरूआत सुस्ती के साथ हुई। बताया जा रहा है कि, शेयर मार्केट में आज धीमी गति से हुई है। जिसमें सेंसेक्स करीब 70 अंकों की तेजी के साथ 66,500 के लेवल पर कारोबार करता नजर आया।
हालांकि, कुछ देर में यह गिरकर 66,379 के स्तर पर आ गया। वहीं, निफ्टी में भी लगभग 20 अंकों की तेजी देखी गई और यह 19800 के पार पहुंच गया। जिसके कुछ ही देर बाद वह 19,780 के स्तर पर आ गया है।