जनवाणी संवाददाता |
मुजफ्फरनगर : ग्राम बिहारी के प्राथमिक विद्यालय में जल जीवन मिशन के तहत जागरूकता बैठक तथा सुशासन सप्ताह का आयोजन किया गया, जिसमें जल जीवन मिशन के उद्देश्य सुशासन सप्ताह के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति के कार्यों पर चर्चा की गई तथा गांव में पानी की टंकी लगने तथा निगरानी करने को समिति को जिम्मेदारी सौंपी गई।
इसके साथ ही छात्र-छात्राओं तथा महिला पुरुषों को सुरक्षित पेयजल, भूजल-पुनर्भरण, जल-संरक्षण, जल गुणवत्ता परीक्षण, जल की उपयोगिता का महत्व, शुद्ध जल पीने के फायदे दूषित जल से होने वाली बीमारियों, ग्रे वाटर मैनेजमेंट, बारिश के पानी को इकट्ठा करने, तालाब की साफ-सफाई, स्वच्छता हैंड वॉश नालियों की साफ सफाई ,पर्यावरण संतुलन, कूड़ा कूड़ेदान में डालने आदि पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
महिलाओं की भूमिका एवं भागीदारी पर चर्चा करते हुए पानी बचाने में महिलाओं के विशेष योगदान को साझा किया गया। भविष्य में पानी का संकट ना हो इसके लिए पानी की बर्बादी पर रोक लगाने को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ, आशा, आंगनवाड़ी, सहायिका, भोजन माताएं तथा पंचायत सहायक सहित महिला व पुरुष शामिल रहे।